मध्यप्रदेश में नगरी निकाय चुनाव में महापौर के प्रत्याशियों के चयन के लिए बीजेपी कार्यालय में आज एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया है। इसमें महापौर और पार्षदों के नामों पर मंथन किया जा रहा है। पूरे प्रदेश के सभी नगर निगमों के महापौर और पार्षदों के नाम पर मंथन के बाद ही सूची तैयार की जाएगी और उसके बाद हाईकमान से हरी झंडी मिलने के बाद यह सूची सार्वजनिक कर दी जाएगी।
महापौर और पार्षदों के नामों पर चर्चा करने के लिए बैठक में खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए हैं, बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद भी मौजूद हैं। इनके अलावा बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव भी बैठक में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंचे है। बीजेपी दफ्तर में पदाधिकारियों की चल रही बैठक में महापौर प्रत्याशियों के नाम पर पहले चर्चा की जा रही है और आज रात तक नामों के ऐलान की संभावना जताई जा रही है।
अब हर सीट के हिसाब से भाजपा अलग रणनीति अपनाएगी, लेकिन नए चेहरों को प्राथमिकता देने की गाइडलाइन रहेगी। भोपाल संभाग की सीट के चयन को लेकर रायशुमारी की गई है। भाजपा 11 को कोर ग्रुप और 12 को भी बड़ी बैठक करेगी। इसके बाद नामों का ऐलान होगा। दावेदारों की मेल-मुलाकात का सिलसिला भी चला। अब ऐसे नेता भी पहुंचने लगे हैं, जो समर्थकों के लिए लॉबिंग करने आते हैं।
इन सीटों पर रहेगी तगड़ी मशक्कत
भोपाल, इंदौर के अलावा 6 से ज्यादा सीटों पर पार्टी को चेहरा चयन में मशक्कत करनी होगी। कांग्रेस की ओर से तीन विधायक वाली सीटों पर भी दिक्कत है। इनमें इंदौर से संजय शुक्ला, उज्जैन से महेश परमार व सतना से सिद्धार्थ कुशवाह महापौर पद के लिए मजबूत प्रत्याशी हैं।