सेंट माइकल ग्रीन और वीएस अकादमी जीते
भोपाल. बाबे अली स्टेडियम पर आयोजित सैयद शकील मोहम्मद टी-20 प्रतियोगिता में सेंट माइकल ग्रीन और वीएस अकादमी ने जीत दर्ज की। सेंट माइलक ग्रीन ने लायंस क्लब को दो रन से हराया। सेंट माइकल ग्रीन ने 147 रन बनाए। सचिन ने 4 विकेट लिए। जवाब में लायंस क्लब 144 पर सिमट गई। रवि ने 63, सचिन ने 26 रनों का योगदान दिया। दौलत ने तीन, सलमान ने दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच प्रांजल पूरी एवं गजेंद्र गोस्वामी को दिया गया। वहीं वीएस अकादमी ने एस अकादमी को 8 रन से हराया। मैन ऑफ द मैच अविरल सिंह बने।
भोपाल. बाबे अली स्टेडियम पर आयोजित सैयद शकील मोहम्मद टी-20 प्रतियोगिता में सेंट माइकल ग्रीन और वीएस अकादमी ने जीत दर्ज की। सेंट माइलक ग्रीन ने लायंस क्लब को दो रन से हराया। सेंट माइकल ग्रीन ने 147 रन बनाए। सचिन ने 4 विकेट लिए। जवाब में लायंस क्लब 144 पर सिमट गई। रवि ने 63, सचिन ने 26 रनों का योगदान दिया। दौलत ने तीन, सलमान ने दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच प्रांजल पूरी एवं गजेंद्र गोस्वामी को दिया गया। वहीं वीएस अकादमी ने एस अकादमी को 8 रन से हराया। मैन ऑफ द मैच अविरल सिंह बने।
अंडर-18 भोपाल टीम का चयन ट्रायल 9 को
भोपाल संभाग क्रिकेट संघ की ओर से हीरालाल गायकवाड़ अंतर संभागीय अंडर-18 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए भोपाल डिवीजन की टीम का चयन ट्रायल 9 मार्च को सुबह 8 बजे से मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी में किया जाएगा। बीडीसीए के सचिव रजत मोहन वर्मा ने बताया कि शनिवार को भोपाल सीनियर टीम की चयन ट्रायल अंकुर खेल मैदान पर आयोजित हुआ। जिसमें कुल 117 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। यहां से चयनित खिलाड़ी एमवाई मेमोरियल टूर्नामेंट में भाग लेंगे।
भोपाल संभाग क्रिकेट संघ की ओर से हीरालाल गायकवाड़ अंतर संभागीय अंडर-18 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए भोपाल डिवीजन की टीम का चयन ट्रायल 9 मार्च को सुबह 8 बजे से मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी में किया जाएगा। बीडीसीए के सचिव रजत मोहन वर्मा ने बताया कि शनिवार को भोपाल सीनियर टीम की चयन ट्रायल अंकुर खेल मैदान पर आयोजित हुआ। जिसमें कुल 117 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। यहां से चयनित खिलाड़ी एमवाई मेमोरियल टूर्नामेंट में भाग लेंगे।