लड़की के पिता ने बताया कि इस शादी को लेकर उस पर तीन लाख रुपए का कर्ज चढ़ गया है और बेटी के हाथ भी पीले नहीं हुए। बताया गया है कि लड़की बारहवीं पास है और लड़का निजी बीमा कंपनी में काम करता है। विवाह के एक दिन पूर्व वर पक्ष द्वारा दहेज में दो लाख रुपए और बाइक की मांग रखते हुए लग्न पत्रिका लौटाने से परिवार में सन्नाटा पसरा हुआ है।
ऐसे टूटे अरमान
रिश्ता तय होते समय दोनों पक्षों में जो बातें तय हुई थीं उन पर वधू पक्ष सहमत था और इसी के चलते विवाह की रस्में शुरू हुई और रिश्तेदारों में आमंत्रण भी वितरित कर दिए गए थे। दो दिन पहले वधू पक्ष जब लग्न पत्रिका लेकर दूल्हे के घर कटनी पहुंचे तो बातचीत के दौरान दूल्हा और उसके पिता ने दहेज के रूप में दो लाख रुपए नकद और एक बाइक की मांग रख दी। अचानक इतनी राशि की मांग सामने रखने से दुल्हन के पिता और रिश्तेदार परेशान हो गए। वे कुछ समझ नहीं पा रहे थे और इसी बीच राशि का इंतजाम करने में उन्हें असमर्थ देख दूल्हे के पिता और दूल्हे ने रिश्ता तोड़ते हुए लग्न पत्रिका वापस कर दी।