scriptतीन चरणों में टूटेगा BRTS, सिक्स लेन बनने से ट्रैफिक को राहत | BRTS will be broken in 3 phases, relief to traffic | Patrika News
भोपाल

तीन चरणों में टूटेगा BRTS, सिक्स लेन बनने से ट्रैफिक को राहत

2013 में बना भोपाल बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (बीआरटीएस) 20 जनवरी की रात से संतनगर की तरफ हटना शुरू होगा। बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बीआरटीएस को हटाने का प्रजेंटेशन देखने के बाद इसे तीन माह में हटाने के निर्देश दिए।

भोपालJan 17, 2024 / 11:19 pm

Mahendra Pratap

brts.jpg
भोपाल. वर्ष 2013 में बना बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (बीआरटीएस) २० जनवरी की रात से संतनगर की तरफ हटना शुरू होगा। बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बीआरटीएस को हटाने का प्रजेंटेशन देखने के बाद इसे तीन माह में हटाने के निर्देश दिए। बुधवार को ही बीआरटीएस डेडिकेटेड लेन में एलीवेटेड कॉरीडोर के लिए पिलर डालने के लिए मिट्टी की टेस्टिंग भी शुरू की गई। यहां बेरिकेट्स लगाकर रात को एलीवेटेड कॉरीडोर के लिए मिट्टी के सैंपल लिए गए।
छह माह का समय
-ठेका एजेंसियों को बीआरटीएस छह माह में हटाना होगा। तीन क्षेत्रों में इसे हटाने के लिए 16.51 करोड़ के टेंडर दिए गए हैं।
किसे कौन सुधारेगा
चार हिस्सों में बीआरटीएस को बांटकर सुधार किया जाएगा। तीन हिस्से नगर निगम दुरुस्त करेगा, जबकि एक हिस्सा पीडब्ल्यूडी के पास होगा। इसके लिए 18.51 करोड़ रुपए की राशि तय है। खर्च नगर निगम व नगरीय प्रशासन वहन करेगा। तोड़े जाने वाला कुल हिस्सा 13 किमी है।
बस स्टॉप का क्या होगा
बीआरटीएस के 48 बस स्टॉप पीपीपी मोड पर री-लोकेट किए जाएंगे।
सिटी बसों का क्या होगा
सिटी बसें बंद नहीं होंगी। वे दोनों लेन पर दौड़ेंगी।
यह समस्या भी आएगी
बैरागढ़ की ओर से पहले बीआरटीएस कॉरीडोर हटाया जाएगा। लेकिन एलीवेटेड कॉरीडोर का काम शुरू होने से मौजूदा बस लेन बंद हो जाएगी। ऐसे में बस समेत पूरा ट्रैफिक मिक्सलेन से ही गुजरेगा, जिससे यहां ट्रैफिक जाम होगा। सात मीटर की लेन में एक तरफ ही ट्रैफिक निकलने से दिक्कत बढ़ेगी।
बीआरटीएस को हटाने का प्लान
मिसरोद से एंप्री (नर्मदापुरम रोड) सेक्शन
लम्बाई- 6.7 किलोमीटर
सुधार- बीच में डिवाइडर। दोनों तरफ 3-3 लेन कुल 6 लेन का मार्ग।
खर्च- 11.67 करोड़ रुपए। साइकिल ट्रैक भी सुधारेगा। दो पहिया वाहनों को भी जगह दी जाएगी।
———–
रोशनपुरा से कमला पार्क मार्ग
लम्बाई- 1.42 किलोमीटर
सुधार- डेडिकेटेड कॉरीडोर हटाकर मिक्स्ड वाहनों के लिए 3 लेन सड़क के साथ सेंट्रल वर्ज बनेगा।
खर्च- 3.21 करोड़ रुपए।
—————
कलेक्टोरेट से लालघाटी मार्ग
लम्बाई. 1.73 किलोमीटर
सुधार- डेडिकेटेड कॉरीडोर हटेगा। सामान्य वाहनों के लिए दोनों तरफ 3-3 लेन बनायी जाएगी।
खर्च- 3. 63 करोड़ रुपए।
—————
हलालपुर से सीहोर नाका मार्ग
लंबाई- 3.81 किलोमीटर।
सुधार- लोक निर्माण विभाग एलीवेटेड कॉरीडोर के पिलर्स बीआरटीएस डेडिकेटेड लेन में बनाएगा। पहले इसे पूरी तरह हटाकर खोल दिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो