तेज रफ्तार बस नीमटोन मोड़ पर बेकाबू होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि मोड़ पर सामने अचानक दो बाइक आ गईं जिन्हें बचाने के फेर में बस बेकाबू हो गई। बस बाइक पर ही पलट गई जिससे चार लोगों की मौके पर मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : सिंधिया की खाली सीट पर केपी यादव जाएंगे राज्यसभा! 18 जून तक इस्तीफा देंगे केंद्रीय मंत्री भोपाल से बकतरा जा रही इस बस में करीब 35 लोग सवार थे। हादसाग्रस्त बस चौरसिया बस सर्विस की है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पांच एंबूलेंस भी पहुंच गई जिनसे घायलों को पास के बुदनी अस्पताल भेजा। कुछ घायलों को होशंगाबाद भी भेजा गया।
बुधवार की शाम करीब छह बजे यह हादसा हुआ। शाहंगज थाना पुलिस ने बताया कि परसवाड़ा के पास बस और बाइक में भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद बेकाबू बस पलट गई। इससे दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई जबकि बस में सवार दो महिला यात्रियों की भी मौत हो गई। करीब एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में बाइक सवार अभयराम और मंगलसिंह की मौत हो गई। बस में सवार नीमटोन निवासी दो महिलाओं चरनी बाई और आरती बाई की भी दर्दनाक मौत हो गई। दोनों महिलाएं बस के नीचे दब गईं थीं।