भोपाल

10वीं पास के लिए निकली हैं बंपर वैकेंसी, जानिये आवेदन की अंतिम तिथि…

10वीं पास युवाओं के लिए नैवी व अन्य जगहों पर बंपर वैकेंसी….

भोपालJul 21, 2018 / 04:33 pm

दीपेश तिवारी

10वीं पास के लिए निकली हैं बंपर वैकेंसी, जानिये आवेदन की अंतिम तिथि…

भोपाल। नैवी, सशस्त्र पुलिस बल सहित कई क्षेत्रों में 10वीं पास युवाओं के लिए नौकरी निकाली गई है। ऐसे में इच्छुक व योग्य युवा अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर इनके लिए एप्लाई कर सकते हैं।
यदि सरकारी नौकरी के साथ ही आप सेना में शामिल होकर देश की सेवा भी करना चाहते हैं। तो देश की सेवा करते हुए अपनी बहादुरी दिखाने का एक सुनहरा अवसर आ गया है।
इसके तहत भारतीय नौसेना ने 10वीं पास युवाओं के लिए टेलिफोन ऑपरेटर, कुक और आदि रिक्त पदों पर रिक्तियां निकाली गईं हैं। जिन पर युवा और योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। यदि आपने 10वीं पास कर ली है और आप नैवी में जाने के इच्छुक हैं, तो आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।
महत्वपूर्ण सूचनाएं –
पद का नाम- टेलिफोन ऑपरेटर, कुक

अंतिम तिथि- 10-8-2018

स्थान- भारत में कहीं भी…

आयु सीमा-
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
वेतन-
जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए हो जाएगा उन्हें विभाग के नियमानुसार वेतन प्राप्त होगा।

योग्यता –
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास हो और अनुभव हो। चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।
ऐसे करें आवेदन –
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन करते हैं, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, जन्मतिथि की तारीख और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियों के साथ पूर्ण विवरण और नियत तारीख से पहले भेजें।
ये भीं हैं जॉब्स…
वहीं इसके अलावा भारतीय नौसेना / इंडियन नेवी की ओर से “बोट क्रू पर्सनल” के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित मांगे गए हैं। इसमें विभिन्न पद के लिए योग्यता भी अलग-अलग निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा, शारीरिक सहनशक्ति परीक्षा और तैराकी परीक्षण आयोजित किया जाएगा। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 28 अगस्त 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।
पद का नाम – बोट क्रू पर्सनल

वैकेंसी डिटेल
1. मास्टर ग्रेड-I -5 पद
2. मास्टर ग्रेड -2 II-6 पद
3. सिरंग ऑफ़ लास्कर -6 पद
4. लास्कर-I -46 पद
5. सीनियर इंजिन ड्राइवर -6 पद
6. इंजन ड्राइवर (द्वितीय श्रेणी) -2 पद
7. इंजन ड्राइवर -14 पद
8. ग्रीसर -6 पद
9. फायरमैन-9 पद
शैक्षणिक योग्यता/तकनीकी योग्यता और अनुभव…

1. फायरमैन: तैराकी के साथ मैट्रिक /10वीं पास होना अनिवार्य है।
2. लास्कर -1: तैराकी के ज्ञान के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है।
3. मास्टर ग्रेड -1: लगभग 30 अश्वशक्ति (Horse Power) वाले जहाज को स्वतंत्र रूप से दो साल तक संचालन का अनुभव के साथ ही मैट्रिकुलेशन के साथ प्रथम क्लास का ISV सर्टिफिकेट होना चाहिए।
4. मास्टर ग्रेड -II: मास्टर IInd क्लास ISV प्रमाणपत्र के साथ मैट्रिकुलेट होना आवश्यक है। वहीं लगभग 20 अश्वशक्ति वाले जहाज को स्वतंत्र रूप से दो साल तक संचालन का अनुभव भी हो।
5. सिरंग ऑफ़ लास्कर: कम से कम 20 अश्वशक्ति के जहाज जैसे सुखानी को दो साल की सेवा/अनुभव के साथ मैट्रिकुलेट होना जरूरी है, इसके साथ ही तूफान और संकट संकेतों, चार्ट और कंपास का ज्ञान भी होना चाहिए।
6. इंजन चालक: क्लास III चालक के लिए मर्केंटाइल समुद्री विभाग से परमिट के साथ ही मैट्रिकुलेट होना चाहिए। क्रू इंजन कक्ष में 2 साल तक के कार्य अनुभव भी जरूरी।
7. ग्रीसर: एक Seagoing पोत पर 3 साल की सेवा के साथ मैट्रिकुलेट होना आवश्यक है।

8. सीनियर इंजन ड्राइवर: प्रथम श्रेणी इंजन चालक के रूप में योग्यता प्रमाण पत्र के साथ मैट्रिकुलेट होना चाहिए। साथ ही 225 बीएचपी तक और उससे अधिक के जहाज पर प्रभारी के रूप में न्यूनतम 2 साल की सेवा आवश्यक है।
9. इंजन ड्राइवर (II) क्लास: इंजन चालक (II) क्लास के रूप में योग्यता प्रमाण पत्र के साथ मैट्रिकुलेट होने के साथ ही 400 से अधिक बीएचपी के एक जहाज पर सिरांग/टिंडल के रूप में दो साल की सेवा दे चुका हो।
ये रहेगी चयन प्रक्रिया…
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक सहनशक्ति और तैराकी परीक्षण में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट indiannavy.nic.in पर लॉग-इन कर आवेदन करें और तय तारीख को एडमिरल अधीक्षक {प्रबंधक कार्मिक}, नौसेना डॉकयार्ड, विशाखापत्तनम – 530014 के पते पर पहुंचें।
आवेदन की अंतिम तारीख…
उम्मीदवार नोटिफिकेशन जारी की तिथि से 45 दिनों के भीतर यानि 28 अगस्त 2018 तक अप्लाई कर सकते हैं।

अन्य वेकेंसियां…
1. GD कांस्टेबल:
स्‍टॉफ सेलेक्‍शन कमीशन (SSC) ने सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में 54,953 GD कांस्टेबल के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए नोटिफिकेशन आज जारी कर दिया जाएगा. बता दें, SSC GD के जरिए जिन आरक्षकों की भर्ती की जाएगी उन्हें ITBPF, BSF, CISF, CRPF and SSB में नियुक्त किया जाएगा. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह पहले नीचे दी गई जानकारी पढ़ लें
पद का नाम – GD कांस्टेबल

कुल पद – 54,953 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।

योग्यता – इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा पास की हो।
उम्र सीमा – उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 19 और अधिकतम आयु 23 साल होनी चाहिए।
सैलरी – पद के नियमनुसार सैलरी दी जाएगी।

आवेदन फीस – जनरल कैटेगरी के लिए 100 रुपए और SC/ST के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है।
आवेदन की अंतिम तिथि – आवेदन की अंतिम तारीख 20 अगस्त 2018 है।

ऐसे होगा चयन – लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर चयन किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन – इच्छुक उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Home / Bhopal / 10वीं पास के लिए निकली हैं बंपर वैकेंसी, जानिये आवेदन की अंतिम तिथि…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.