scriptकोरोना संकटकाल के बाद फिर से शुरु हो गई हैं यूपी, छत्तीसगढ़ व राजस्थान की बस सेवाएं | Bus services of UP, Chhattisgarh and Rajasthan have started again | Patrika News

कोरोना संकटकाल के बाद फिर से शुरु हो गई हैं यूपी, छत्तीसगढ़ व राजस्थान की बस सेवाएं

locationभोपालPublished: Jun 16, 2021 02:43:02 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

महाराष्ट्र में संक्रमण की स्थिति नियंत्रित होने तक यह प्रतिबंध 22 जून तक के लिए बढ़ाया गया है….

gettyimages-855310246-170667a.jpg

Bus services

भोपाल। अनलॉक के बाद परिवहन विभाग ने अंतरराज्यीय यात्री बसों के संचालन पर लगा हुआ प्रतिबंध हटाना शुरू कर दिया है। परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने बताया कि 16 जून से उत्तर प्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ के लिए भोपाल एवं प्रदेश के सभी जिलों से यात्री बसों का संचालन शुरू किया जा सकेगा।

MUST READ: अब यात्रियों को मोबाइल पर मिलेगी नई ट्रेन, रूट और किराए की जानकारी

gettyimages-700862537-170667a.jpg

22 जून तक रहेगा प्रतिबंध

महाराष्ट्र में संक्रमण की स्थिति नियंत्रित होने तक यह प्रतिबंध 22 जून तक के लिए बढ़ाया गया है। 22 जून के बाद क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सुझाव के बाद अगला निर्णय लिया जाएगा। पिछले 2 महीने से देश के इन चार राज्यों में यात्री बसों का प्रवेश मध्य प्रदेश की सीमा से प्रतिबंधित किया गया था । टैक्स माफी की मांग

टैक्स माफ करने की मांग

इधर, प्राइवेट बस ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से 6 महीने का ट्रांसपोर्ट टैक्स माफ करने की मांग की है। प्राइवेट बस आपरेटर का कहना है कि सरकार ने 2 महीने के लिए लॉकडाउन लगाया था लेकिन इसके पहले 4 महीने से संक्रमण की वजह से व्यवसाय प्रभावित बना हुआ है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो