scriptबस-वैन भिड़े, एक की मौत, चार घायल | Bus-van clashed, one killed, four injured | Patrika News
भोपाल

बस-वैन भिड़े, एक की मौत, चार घायल

बैरसिया थाना क्षेत्र के भैंसोदा पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा

भोपालDec 09, 2019 / 12:35 am

Sumeet Pandey

बस-वैन भिड़े, एक की मौत, चार घायल

बस-वैन भिड़े, एक की मौत, चार घायल

भोपाल. बैरसिया थाना क्षेत्र के भैंसोदा पेट्रोल पंप के पास यात्री बस और वैन में हुई आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि हादसे में वैन सवार चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों का हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार रविवार शाम पौने सात बजे सूचना मिली कि बैरसिया की तरफ से भोपाल जा रही वैन को सामने से आ रही बस ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे के बाद राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस सभी घायलों को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। हादसे में वैन सवार नेहरू नगर निवासी विनोद कुमार पिता जवाहर सिंह (40) की मौत हो गई। विनोद कुमार मूलत: गुना का रहने वाला था। हादसे के बाद से बस का चालक फरार है।
ट्रैक्टर नाले में पलटा, किसान की मौत

गोविंदपुरा इलाके के बरखेड़ा पठानी श्याम नगर में खेत में जुताई कर रहा ट्रैक्टर नाले में समा गया। हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबने से किसान की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रैक्टर को नाले से बाहर निकाला। तब तक काफी देर हो चुकी थी। गोविंदपुरा पुलिस के मुताबिक, मूलत: रमपुरा तहसीत गैरतगंज जिला सीहोर निवासी दीनदयाल राय (38) बरखेड़ा पठानी में पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे। शनिवार शाम खेत को ट्रैक्टर से जुताई कर रहे थे। इसी बीच मुड़ेर के पास ट्रैक्टर मुड़ नहीं सका, वह सीधे 20 फीट गहरे नाले में समा गया। हादसे में किसान ट्रैक्टर के नीचे दब गए। जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के समय आसपास महिलाएं काम कर रही थी। उन्होंने मदद के लिए लोगों को बुलाया, तब तक काफी देर हो चुकी थी।
हाईटेंशन लाइन का तार गिरा, महिला की मौत

गोविंदपुरा इलाके के बरखेड़ा पठानी श्याम नगर में खेत में जुताई कर रहा ट्रैक्टर नाले में समा गया। हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबने से किसान की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रैक्टर को नाले से बाहर निकाला। तब तक काफी देर हो चुकी थी। गोविंदपुरा पुलिस के मुताबिक, मूलत: रमपुरा तहसीत गैरतगंज जिला सीहोर निवासी दीनदयाल राय (38) बरखेड़ा पठानी में पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे। शनिवार शाम खेत को ट्रैक्टर से जुताई कर रहे थे। इसी बीच मुड़ेर के पास ट्रैक्टर मुड़ नहीं सका, वह सीधे 20 फीट गहरे नाले में समा गया। हादसे में किसान ट्रैक्टर के नीचे दब गए। जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के समय आसपास महिलाएं काम कर रही थी। उन्होंने मदद के लिए लोगों को बुलाया, तब तक काफी देर हो चुकी थी।
अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बाइक, किसान की मौत
रातीबड़ इलाके में रविवार सुबह मोड़ पर अनियंत्रित होकर बाइक पेड़ से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार किसान की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि उसका सिर पेड़ से टकरा गया था, सिर में चोट आने से उसकी मौत हो गई। किसान ने हेलमेट नहीं पहना था। थाना प्रभारी जेपी त्रिपाठी ने बताया कि गांव गूलर छापरी, बिलकिसगंज निवासी 38 वर्षीय शेर सिंह बारेला खेती-किसानी करते थे। शनिवार को शेर सिंह अपने रिश्तेदारों से मिलने ग्राम तेकडिय़ा रातीबड़ आए थे। रविवार सुबह साढ़े नौ बजे वे बाइक से घर जा रहे थे। तभी आमला से अमरपुर रोड पर खस्ताहाल सड़क पर उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर फिसल गई। सीधे एक नीम के पेड़ से टकरा गई। शेर का सिर पेड़ से टकराया। स्थानीय लोगों ने एंबूलेंस 108 को कॉल किया। जब तक एंबुलेंस पहुंची शेर सिंह ने दम तोड़ दिया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो