भोपाल। रीजनल साइंस सेंटर में समर वैकेशन कैंप के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकि्रया शुरू हो गई है। पहला बैच 22 अप्रेल से शुरू होगा। वहीं, दूसरे बैच के लिए कैंप 13 मई से आयोजित किया जाएगा। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों की बौद्धिक शक्ति को बढ़ाना है। कैंप में बच्चों को क्ले मॉडलिंग, क्रिएटिव साइंस, फिजिक्स, वंडर ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स, हैंड ऑन एंड वर्चुअल रोबोटिक्स, 2डी ग्राफिक्स, 3डी डिजाइनिंग, एटिव मैथमेटिक्स जैसी एक्टिविटीज का आयोजन किया जाएगा।
नृत्य नाटिका शबरी का मंचन 22 को
भोपाल। त्रिकर्षि नाट्य संस्था की ओर से नर्मदा मंदिर सभागार में सुनील मिश्र की प्रथम पुण्यतिथि पर यादें : सुनील मिश्र का आयोजन 22 अप्रेल को शाम-7 बजे से किया जाएगा। इस अवसर पर सुनील मिश्र लिखित नाटक शबरी को रंग त्रिवेणी ग्रुप के कलाकार नृत्य नाटिका के रूप में प्रस्तुत करेंगे। नृत्य नाटिका की परिकल्पना एवं निर्देशन रचना मिश्रा की है तथा संगीत: सुनील वानखेड़े का है। सीए स्टूडेंट्स के लिए तीसरे नेशनल आनॅलाइन क्विज का आयोजन किया जा रहा