भोपालPublished: Oct 12, 2023 09:19:04 pm
hitesh sharma
बटेश्वर मंदिर समूह में अब तक का सबसे ऊंचा मंदिर को फिर से तैयार किया, 90 प्रतिशत पत्थरों को फिर से जोड़ा गया
भोपाल। बटेश्वर स्थित मंदिर समूह में अब तक के सबसे ऊंचे मंदिर को आर्कियोलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआइ) ने फिर से भव्य स्वरूप दिया है। 9वीं शताब्दी में बना ये विष्णु मंदिर अब तक वहां तैयार किए गए 80 मंदिरों में सबसे ऊंचा है। खास बात है कि इसके निर्माण में कंबोडिया के मंदिरों के जीर्णोद्धार में उपयोग की गई तकनीक का इस्तेमाल किया गया। एएसआई के विशेषज्ञों ने मशीनों का इस्तेमाल कर बैलेसिंग और इसके झुकाव के स्तर को बिल्कुल परफेक्ट बनाया। यहां पहली बार इस तरह की तकनीक का उपयोग किया गया। इससे कम समय में मंदिर का निर्माण भी हो पाया और अलाइमेंट भी मूल मंदिर की तरह ही रखा जा सका।