दरअसल अग्निपथ योजना का विरोध देश के कई हिस्सों में जारी है। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध कई राज्यों व जिलों में होने के बाद अभी भी कई युवाओं के मन में इस योजना को लेकर संशय व विरोध बना हुआ है। जिसके कारण कई राज्यों में विभिन्न जिलों युवा और छात्र प्रदर्शन कर चुके हैं।
ऐसे में जगह-जगह रेलवे ट्रैक जाम कर प्रदर्शन किया जा चुका है। यहां तक की कई जिलों में सड़कों पर टायर जलाकर छात्र प्रदर्शन कर चुके हैं। इस दौरान छात्र केंद्र सरकार विरोधी नारे लगा के अलावा इस स्कीम को वापस लेने की मांग कर चुके हैं। इसका विरोध नेशनल हाइवे से लेकर रेलवे ट्रैक तक हो चुका है। ऐसे में रेलवे लाइनों पर इसका सबसे ज्यादा असर है।
प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए विरोध और जगह जगह राष्ट्रीय संपत्ति को पहुंचाई गई क्षति के बाद अब भी उनके अंदर बने आक्रोष को देखते हुए और यातायात को सामान्य बनाने की कोशिश के बीच हुए नुकसान से बाधित हो रहे मार्गों में सुधार किए जा रहे हैं। जिसके चलते यात्रियों को भविष्य में सुगम यात्रा को देखते हुए कुछ ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है।
अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस,19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल, 19322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस, 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 12295 बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस, 22352 यशवंतपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 12521 बरौनी-एर्नाकुलम राप्ती सागर एक्सप्रेस, 12670 छपरा-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी।
1. 12824 हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग छत्तीगढ़ सम्पर्क क्रांति दिनांक 21,24 तथा 26.06.2022 को रदद् रहेगी। 2. 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 22 जून को गोरखपुर स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट रहेगी।