scriptcase reveal mother killed missing twins sons in bhopal | हे भगवान ! जिन जुड़वां बच्चों को 5 दिन से ढूंढ रही थी, उन्हें पहले ही मार चुकी थी मां | Patrika News

हे भगवान ! जिन जुड़वां बच्चों को 5 दिन से ढूंढ रही थी, उन्हें पहले ही मार चुकी थी मां

locationभोपालPublished: Sep 27, 2022 04:28:38 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

5वें दिन दोनों जुड़वा बच्चों के मिले शव..मां बोली- एक बेटी पहले से है इन जुड़वा बच्चों को कैसे पालती...

 

bhopal.jpg

भोपाल. भोपाल में एक ऐसी घटना सामने आई है जो दिलदहला देने वाली है। भोपाल शहर की पुलिस बीते 5 दिनों से जिन नवजात जुड़वां बच्चों की तलाश में जुटी हुई थी उनके शव हबीबगंज थाना इलाके में मिले हैं। हैरानी की बात तो ये है कि जिस मां ने बच्चों को जन्म दिया था उसी ने अपने हाथों से उनका गला घोंट दिया था। बच्चों को मारने के बाद मां पांच दिनों से बच्चों को ढूंढने का नाटक कर रही थी। अब जब सच सामने आ चुका है तो कातिल मां का कहना है कि उसकी एक बेटी पहले से है ऐसे में जुड़वां बच्चों को कैसे पालती इसलिए उन्हें मार डाला। बता दें कि जुड़वां बच्चों को महिला ने 7 सितंबर को जन्म दिया था और 23 सितंबर को दोनों बच्चों के गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया था।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.