भोपालPublished: Dec 25, 2022 07:36:30 pm
दीपेश तिवारी
- सर्जरी के 3 दिन बाद हुई बिल्ली की मौत
- टाइम होने के बाद भी डिलीवरी न होने के चलते ले गए थे पशु चिकित्सक के पास
इंसानों के इलाज में चिकित्सकों की लापरवाही के आपने भी कई केस सुने होंगे, जिसके बाद कई बार तो तू—तू मैं—मैं से भी बात आगे बढ़ जाती है। वहीं इस बार भोपाल में एक बिल्ली को लेकर कुछ खास मामला सामने आया है। जहां एक पौने दो लाख रुपए की बिल्ली ने डिलीवरी के बाद अपने प्राण छोड़ दिए। जिसके चलते बिल्ली मालिक ने पशु चिकित्सक पर केस दर्ज करा दिया है।