scriptCBI director Rishi Kumar Shukla : सीबीआई चीफ ऋषि कुमार शुक्ला आज भी मप्र के डीजीपी, वीके सिंह पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमैन | CBI director Rishi Kumar Shukla is still the DGP of MP | Patrika News

CBI director Rishi Kumar Shukla : सीबीआई चीफ ऋषि कुमार शुक्ला आज भी मप्र के डीजीपी, वीके सिंह पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमैन

locationभोपालPublished: Aug 13, 2019 11:12:12 am

Submitted by:

Amit Mishra

एक सितंबर 2018 से अपडेट नहीं हुई है वेबसाइट, ऐसे दर्जनों आइपीएस अफसर जिनके विभाग बदले जा चुके हैं, लेकिन लिस्ट में पुराना विभाग ही लिखा है

NEWS

भोपाल@ सतेन्द्र सिंह भदौरिया की रिपोर्ट…

देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी के चीफ CBI director मप्र कैडर के आईपीएस ऋषि कुमार शुक्ला Rishi Kumar Shukla आज भी मप्र के डीजीपी DGP हैं। सीबीआई चीफ ऋषि कुमार शुक्ला के साथ दर्जनों ऐसे आइपीएस अफसर हैं, जिनके विभाग बदल गए। तबादला हुए महीनों बीत गए, लेकिन मिनस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स वेबसाइट पर आज भी उनका नाम पुराने विभाग के नाम से अंकित है।

 

वर्तमान डीजीपी पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के चेयरमैन
मिनस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स (एमएचए) सिविल लिस्ट ऑफ आईपीएस मप्र कैडर वाली वेबसाइट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस लिस्ट को एक सितम्बर 2018 से अपडेट नहीं किया गया है। मप्र कैडर के सीनियर आईपीएस ऋषि कुमार शुक्ला को मप्र डीजीपी mp dgp पद से हटे हुए करीब आठ महीेन होने को हैं।

MP NEWS

वीके सिंह ने मप्र के डीजीपी की कमान संभाली
मप्र कैडर के सीनियर आईपीएस ऋषि कुमार शुक्ला को 27 जनवरी 2019 को सीबीआई चीफ बनाया गया, उनके बाद 30 जनवरी 2019 को सीनियर आईपीएस वीके सिंह VK Singh ने मप्र के डीजीपी की कमान संभाली। वर्तमान में मप्र पुलिस के (डीजीपी) वीके सिंह एमएचए की ऑफिसियल लिस्ट पर आज भी पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमैन और सीबीआई चीफ ऋषि कुमार शुक्ला आज भी मप्र के डीजीपी हैं।

पीएचक्यू में इन अफसरों के बदल गए प्रभार
पुलिस मुख्यालय में भी कई आईपीएस अफसरों के प्रभार बदल गए हैं, इनमें आईपीएस अशोक दोहरे राज्य सायबर सेल से होमगार्ड डीजी बन गए हैं। होमगार्ड डीजी रहे महान भारत सागर को पीटीआरआई डीजी तबादला हो गया। आईपीएस केएन तिवारी ट्रेनिंग और शिकायत से ईओडब्ल्यू डीजी हो गए हैं। संजय राणा हाउसिंग कार्पोरेशन के बाद इंट एडीजी बनाया गया। अब वह ट्रेनिंग डीजी हैं।


स्पेशल डीजी बने पुरुषोत्तम शर्मा को पुलिस रिफोर्म से पीटीआरआई भेजा गया, वह अब सायबर सेल और एसटीएफ के डीजी हैं। आइपीएस अनुराधा शंकर सिंह को एडमिन से ट्रेनिंग एडीजी बनाया गया है। एडमिन एडीजी एसडब्ल्यू नकवी को बनाया है।

अनेक आइपीएस जहां के तहां
अगर एमएचए की ऑफिसियल लिस्ट पर गौर करें तो दर्जनों आइपीएस के तबादले हुए महीनों बीत गए, लेकिन एमएचए की लिस्ट पर उन आइपीएस के नाम के साथ पुराना ही विभाग अंकित है। इनमें सीबीआई चीफ ऋषि कुमार शुक्ला के बाद दूसरे नंबर पर मप्र कैडर की सीनियर आईपीएस रहीं रीना मित्रा रिटायर हो गई हैं, उनका नाम आज भी डेपुटेशन दिल्ली में स्पेशल सिक्योरिटी इंटरनल एमएचए अंकित हैं। उनके रिटायर्ड होने के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने उन्हें आंतरिक सुरक्षा का मुख्य सलाहकार बनाया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो