तीन को सजा, सात आरोपी बरी
सीबीआइ कोर्ट ने अवैध रूप से वन रक्षक की नौकरी पाने वाले देवेंद्र कुमार जाटव और पदम सिंह खरे समेत एक स्कोरर आनंद सागर को सात-सात साल के कारवास और दस-दस हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है। इसके अलावा सात मध्यस्थों को बरी कर दिया गया।
सीबीआइ कोर्ट ने अवैध रूप से वन रक्षक की नौकरी पाने वाले देवेंद्र कुमार जाटव और पदम सिंह खरे समेत एक स्कोरर आनंद सागर को सात-सात साल के कारवास और दस-दस हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है। इसके अलावा सात मध्यस्थों को बरी कर दिया गया।