भोपालPublished: May 13, 2023 02:09:51 pm
Manish Gite
cbse 10वीं और 12th result 2023 declared- खत्म हुआ लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार...।
cbse 10th 12th result 2023 declared. सीबीएसई के भोपाल रीजन में आने वाले 10वीं के 93.12 फीसदी बच्चे पास हुए। यह पिछले साल से 1.28 प्रतिशत कम रहा। जबकि 12वीं का परिणाम 87.33 प्रतिशत रहा। यह भी पिछले साल से 5.38 प्रतिशत कम रहा। इस साल आने वाले परिणामों में किसी छात्र को 100 फीसदी अंक नहीं मिल पाए।