scriptcbse class 10 results रिजल्ट घोषित, यहां देखें अपनी मार्कशीट | cbse class 10 results 2019 declared | Patrika News

cbse class 10 results रिजल्ट घोषित, यहां देखें अपनी मार्कशीट

locationभोपालPublished: May 06, 2019 03:34:42 pm

Submitted by:

Manish Gite

cbse class 10 results रिजल्ट घोषित, यहां देखें अपनी मार्कशीट

cbse

CBSE Class 10 Result 2019

भोपाल। सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट सोमवार को दोपहर में घोषिथ कर दिया गया। रिजल्ट में इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी। रिजल्ट जारी होने से एक घंटे पहले सीबीएसई बोर्ड ने एडवायजरी जारी कर कह दिया था कि दोपहर 3 बजे रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। सीबीएसई दसवीं के छात्र अधिकृत वेबसाइट पर cbseresults.nic.in आनलाइन देखा जा सकता है। इस साल सीबीएसई 10वीं परीक्षा 2019 के लिए 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्‍सा लिया था।
टॉप थ्री रीजन में त्रिवेंद्रम नंबर वन पोजिशन पर रहा। यहां 99.85 प्रतिशत छात्र पास हुए। इसके बाद चेन्नई में 99 फीसदी और अजमेर में 95.89 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की। बीते साल की बात करें तो 10 वीं की परीक्षा में 4 छात्र पहले स्‍थान पर रहे थे। रिजल्ट की ताजा अपडेट, एनालिसिस और टॉपर्स के इंटरव्यू के लिए इस पढ़तें रहे पत्रिका.कॉम (patrika.com)।

CBSE Class 10 result 2019 के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया। सोमवार को 3 बजे रिजल्ट जारी कर दिया। खास बात यह है कि 12वीं की तरह ही यह रिजल्ट एक-दो सप्ताह पहले जारी कर दिया गया।

खास बात यह है कि इस बार सभी रीजन के रिजल्ट एक साथ जारी कर दिए गए। अजमेर रीजन में तीन राज्य और एक केन्द्र शासित प्रदेश शामिल हैं। राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात के साथ दादर नागर हवेली शामिल हैं। अजमेर रीजन में इस बार 1 लाख 44 हजार 127 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था। इनके लिए कुल 784 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें 89.1 प्रतिशत लड़कियों और 82.1 प्रतिशत लड़कों ने परीक्षा पास की। रीजन में पिछले साल के मुकाबले परिणाम में 1.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

 

यह भी है खास
-18 लाख विद्यार्थियों में से 91.1 प्रतिशत ने परीक्षा पास की।
-10वीं के नतीजों में 5 साल से चल रहा गिरावट का दौर थम गया।
-2018 के मुकाबले इस साल रिजल्ट में 5 प्रतिशत का सुधार आया है।
-त्रिवेंद्रम रीजन में सबसे ज्यादा 99.85% छात्र पास हुए।
-10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 29 मार्च तक हुई थी।
13 बच्चों ने 500 में से 499 अंक हासिल किए
इस बार देशभर में 13 टॉपर्स ने 500 में से 499 अंक हासिल किए। इनमें 7 लड़के और 6 लड़कियां शामिल हैं। सिद्धांत पेंगोरिया, दिव्यांश वाधवा, योगेश कुमार गुप्ता, अंकुर मिश्रा, वत्सल वार्ष्णेय, आर्यन झा, इश मदन, मान्या, तारु जैन, भावना एन शिवादास, दिवजोत कौर जग्गी, अपूर्वा जैन और शिवानी लाठ ने यह उपलब्धि हासिल की।


यह भी है खास
-अजमेर रीजन के राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और दादर व नागर हवेली के कुल 1877 स्कूलों ने इस परीक्षा में भाग लिया। कुल 784 सेंटरों में यह परीक्षा हुई।
-इस बार अजमेर रीजन का रिजल्ट 85 प्रतिशत रहा।
-इसमें 89.1 प्रतिशत लड़कियों और 82.1 प्रतिशत लड़कों ने परीक्षा पास की। रीजन में पिछले साल के मुकाबले परिणाम में 1.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
-पिछले साल अजमेर रीजन का परिणाम था 86.40 फीसदी आया था। जिसमें लड़कियों का 90.30 फीसदी तो लड़कों का 83.70 फीसदी रहा था।

 

Online चेक करें रिजल्ट
CBSE की वेबसाइट पर आप रिजल्ट को आनलाइन देख सकते हैं। इसके लिए कुछ स्टेप्स अपनाना होंगी।
-cbseresults.nic.in पर जाएं।
-Secondary School Examination (Class-X) 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
-रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड डालें।
-सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो