भोपालPublished: Dec 11, 2022 03:11:47 pm
Ashtha Awasthi
पॉलिसी में जो गाइडलाइन है प्राचार्यों को उसके अनुसार ही खुद को तैयार करना होगा....
भोपाल। राजधानी समेत देशभर के सीबीएसई स्कूलों में जनवरी महीने में 'सफल' प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। इसके तहत स्टूडेंट्स की काबिलियत रेंडम चैक होगी। यह बात सीबीएसई नई दिल्ली के अकादमिक डायरेक्टर डा. जोसफ इम्युनल ने शनिवार को राजधानी में न्यू एजुकेशन पालिसी 2020 पर आयोजित वर्कशॉप में कही। वर्कशॉप का आयोजन सहोदया कांपलेक्स द्वारा किया गया था।