scriptसंत हिरदाराम साहिब का 115वां अवतरण दिवस: भक्तों ने समाधि पर माथा टेका, लिया आशीर्वाद | Celebrated 115th incarnation day of Sant Hirdaram Sahib | Patrika News

संत हिरदाराम साहिब का 115वां अवतरण दिवस: भक्तों ने समाधि पर माथा टेका, लिया आशीर्वाद

locationभोपालPublished: Sep 21, 2020 10:40:27 pm

कोरोना संक्रमण की वजह से संतनगर में कोई भी बड़ा आयोजन नहीं किया गया, ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपने भाषणों से संत जी का जीवन परिचय प्रस्तुत किया। सुंदर ग्रीटिंग कार्ड बनाए।

संत हिरदाराम साहिब का 115वां अवतरण दिवस: भक्तों ने समाधि पर माथा टेका, लिया आशीर्वाद

संत हिरदाराम साहिब का 115वां अवतरण दिवस: भक्तों ने समाधि पर माथा टेका, लिया आशीर्वाद

भोपाल. संत हिरदाराम साहिब का सोमवार को 115वां अवतरण दिवस श्रद्धा व सादगी के साथ मनाया गया। कोरोना संक्रमण की वजह से उपनगर में कोई भी बड़ा आयोजन नहीं किया गया। कुटिया सेवा संकल्प धाम पर भक्तों ने नियमों का पालन करते हुए समाधि स्थल पर माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया और संत हिरदाराम साहिब से कोरोना मुक्ति व देश की खुशहाली की कामना की। श्रद्धालुओं ने संकल्प लिया कि संतजी के बताए रास्ते पर चलेंगे और संतजी के वचनों को जीवन में अपनाएंगे। उनका सिमरन करते रहेंगे।
संतों का सानिध्य पारसमणि के समान होता है: सिद्ध भाऊ
शहीद हेमू कालानी एज्युकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित मिठ्ठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन माध्यम से संत हिरदाराम साहिब की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सिद्ध भाऊ ने अपने संदेश में कहा कि संतों का सानिध्य पारसमणि के समान होता है। इनका अलौकिक प्रभाव किसी भी व्यक्ति को समाज उपयोगी बना सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो