scriptभोपाल देश के बेहतरीन शहरों में दिल्ली से भी आगे… | central govt special report on bhopal and indore in hindi | Patrika News

भोपाल देश के बेहतरीन शहरों में दिल्ली से भी आगे…

locationभोपालPublished: Aug 14, 2018 09:01:42 am

कई बड़े राज्यों के शहर रहने लायक शहरों की टॉप 10 सूची से बाहर, भोपाल व इंदौर टॉप 10 में…

bhopal city

भोपाल व इंदौर देश के बेहतरीन रहने लायक टॉप 10 शहरों में…

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित इंदौर देश के प्रमुख रहने लायक बेहतरीन शहरों में शुमार हैं। दोनों शहर देश को केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने देश के बेहतरीन 10 शहरों में माना हैं।
दरअसल मंत्रालय ने देश के सबसे अच्छे best cities of indiaरहने लायक शहरों की सूची जारी की है। जिसमें भोपाल व इंदौर ने दिल्ली को पछाड़कर ये स्थान प्राप्त किया है, वहीं दिल्ली इस सूची में 65वें स्थान पर है।
ये है मामला…
केंद्र सरकार ने सुगम जीवन के लिहाज से देश की पहली रैंकिंग सोमवार को जारी की। इसमें मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल दसवें स्थान पर है, जबकि इंदौर आठवें स्थान पर जगह बनाने में कामयाब रहा।
वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सातवेें स्थान best cities of india पर है।
राजस्थान के एक भी शहर को टॉप-10 में जगह नहीं मिली। पुणे को देश का बेहतरीन शहर पाया गया है। जयपुर शहर 30वें स्थान पर है, जबकि देश की राजधानी दिल्ली 65वें नम्बर पर है।
लिस्ट जारी करने के बाद केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि सरकार ऐसी रैंकिंग से शहरों में हो रहे विकास और नागरिक कार्योंं का आकलन best cities of india ज्यादा बेहतर हो पाएगा।
महाराष्ट्र सबसे आगे : महाराष्ट्र के चार शहरों टॉप 10 में जगह बनाई। इनमें पुणे, नवी मुंबई और ग्रेटर मुंबई टॉप तीन रहे, वहीं ठाणे छठे स्थान पर रहा।

सुगम जीवन…
कई बड़े शहरों के लिए चर्चित राजस्थान, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु का कोई भी शहर टॉप 10 में जगह नहीं बना सका।
कैसे किया गया सर्वे
मंत्रालय के मुताबिक जनवरी 2018 से शुरु हुए सर्वेक्षण के इस पहले चक्र में 111 शहरों best cities of indiaको चुना गया। चार महीने की अवधि में 33 राज्यस्तरीय कार्यशालाएं आयोजित की गईं। 60 हजार लोगों से सीधे साक्षात्कार किया गया, 14000 इकाइयों की भौतिक जांच की गई और साथ ही ऑनलाइन पोर्टल का भी सहारा लिया गया।
चार स्तंभ और 15 श्रेणी
सर्वे के 4 स्तंभ हैं। पहला संस्थानिक, दूसरा सामाजिक, तीसरा आर्थिक और चौथा भौतिक। यह स्तंभ आगे 15 श्रेणियों और 78 संकेतकों में बांटे गए।

कुल — 100 अंक
संस्थानिक — 25
सामाजिक — 25
भौतिक — 45
आर्थिक — 05
1- संस्थानिक
गर्वनेंस
2- सामाजिक
पहचान व संस्कृति, स्वाथ्य, शिक्षा, सुरक्षा
3- आर्थिक
अर्थव्यवस्था व रोजगार
4-भौतिक
दूषित जल प्रबंधन, ठोस कचरा प्रबंधन, घटता प्रदूषण, आवास व समग्रता, मिश्रित भू-उपयोग, बिजली आपूर्ति, परिवहन व गतिशीलता, सुनिश्चित जल आपूर्ति, सार्वजनिक खुले स्थान

खास बातें …
– शुरुआत में 100 स्मार्ट शहरों के साथ ऐसे 116 शहरों को शामिल करने की योजना थी, जिनकी आबादी 10 लाख से ज्यादा है।
– पश्चिम बंगाल के 4 शहरों कोलकाता, न्यू टाउन कोलकाता और दुर्गापुर ने सर्वे में हिस्सा नहीं लिया।
– 111 शहरों की सूची में पश्चिम बंगाल का कोई शहर नहीं है।
– नया रायपुर (छत्तीसगढ़) और अमरावती (महाराष्ट्र) ग्रीनफील्ड शहर होने के कारण सर्वे के मापदंडों में फिट नहीं बैठे।
– कुल 111 शहरों में हुए सर्वे में उत्तर प्रदेश रामपुर सबसे निचले पायदान पर।
राजस्थान के शहरों की स्थिति
कुल 111 शहरों में हुए सर्वेक्षण में राजस्थान के 5 शहर शामिल थे। राजधानी जयपुर 30वें पायदान पर है। अजमेर 51वें, जोधपुर 53वें, उदयपुर 54वें और कोटा 59वें पायदान पर है। राजस्थान के लिए थोड़ी राहत अजमेर और कोटा ने ही दी। आर्थिक मापदंड पर यह दोनों शहर चंडीगढ़ के बाद दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
ये हैं टॉप 10 शहर List
01. पुणे
02. नवी मुंबई
03. ग्रेटर मुंबई
04. तिरुपति
05. चंडीगढ़
06. थाणे
07. रायपुर
08. इंदौर
09. विजयवाड़ा
10. भोपाल

जबलपुर 15वें स्थान पर…
मध्यप्रदेश का जबलपुर शहर इस सूची में 15वें स्थान पर रहा, जबकि उज्जैन को 24वां स्थान मिला है। इससे पहले स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर देश में नंबर-१ रहा। भोपाल दूसरे पायदान पर था।
छग की राजधानी भी शामिल…
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को तो सातवें स्थान पर जगह मिली ही साथ प्रदेश का बिलासपुर शहर भी 13वें स्थान पर रहा।

रेलवे स्टेशन स्वच्छता सर्वे में भोपाल 30वें स्थान पर :-
वहीं दूसरी ओर रेलमंत्री पीयूष गोयल ने देश के रेलवे स्टेशनों का स्वच्छता सर्वेक्षण सूचकांक जारी किया। उत्तर पश्चिम रेलवे का जोधपुर स्टेशन ए1 श्रेणी के स्टेशनों में पहले स्थान पर रहा। जयपुर स्टेशन ने 8वें स्थान से छलांग लगा दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं भोपाल स्टेशन को 30वां स्थान मिला।
ए-1 श्रेणी
1. जोधपुर
2. जयपुर
3. तिरुपति
4. विजयवाड़ा
5. आनंद विहार
6. सिकंदराबाद
7. बांद्रा टर्मिनल
8. हैदराबाद
9. भुवनेश्वर
10.विशाखापट्टनम

ए-श्रेणी
1. मारवाड़
2. फुलेरा
3. वारंगल
4. उदयपुर
5. जैसलमेर
6. निजामाबाद
7. बाड़मेर
8. मंर्चियाल
9. मैसूर
10. भीलवाड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो