Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हेलमेट न पहनने, सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों के काटे चालान

ट्रैफिक सुधार: बीआरटीएस कॉरिडोर में वाहन चलाने पर भी जुर्मानाबिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ टै्रफिक पुलिस चालानी कार्रवाई कर रही है। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद प्रदेशभर में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। भेल क्षेत्र में भी जगह-जगह अभियान चलाया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
traphick_police.jpg

हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करने वाले वाहन चालकों से स्पॉट फाइन वसूला जा रहा है। पुलिस कमिश्नर के निर्देश के बाद चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वाहन चालकों से 500 से 1000 तक का जुर्माना लिया जा रहा है। पुलिस द्वारा नर्मदापुरम रोड के साथ चौराहों पर चैकिंग की जा रही है।

कॉरिडोर पर भी नजर
बीआरटीएस में वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई हो रही है। प्रतिबंध के बावजूद दो और चार पहिया वाहन चालक कॉरिडोर में वाहन चला रहे हैं, जो एक्सीडेंट की वजह बन रहा है। चालान के साथ समझाइश भी दी जा रही है।

क्या समझाइश दे रहे
पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को समझाइस दे रही है, कार्रवाई से बचना चाहते हैं तो घर से बाहर निकलते समय हेलमेट जरूर पहनें और वाहन के दस्तावेज साथ में रखें।

आगे क्या होगा
बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल
पुलिस पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा।
ऑफिस और पार्किंग में भी नहीं मिलेगी एंट्री
स्कूली- कॉलेज के पास होगी निगरानी देखने को मिलेगी

चालानी कार्रवाई निरंतर जारी
पुलिस यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई कर रही है। कॉरिडोर में वाहन चलाने वालों, बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, बिना सीट बेल्ट लगाए कार चलाने वालों के चालन काटे जा रहे हैं। भेल क्षेत्र में रोजाना चालान बनाए जा रहे हैं। वाहन चालकों को समझाइश भी दी जा रही है। सुनील शर्मा, डीएसपी ट्रैफिक

हेलमेट नहीं लगाते हैं लोग
राजधानी में लोग शहर से बाहर जाने पर ही हेलमेट का उपयोग करते हैं। शहर में 100 में से 80 लोग बिना हेलमेट के वाहन चलाते हैं। भेल क्षेत्र में नियमित चैकिंग नहीं होने से दो पहिया वाहन चालक हेलमेट नहीं लगाते हैं। कुछ लोग हेलमेट लिए होने के बाद भी गाड़ी में लटकाकर चलते हैं। पुलिस को देखने के बाद ही लगाते हैं। चैकिंग का असर नजर आ रहा है।