बीआरटीएस में वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई हो रही है। प्रतिबंध के बावजूद दो और चार पहिया वाहन चालक कॉरिडोर में वाहन चला रहे हैं, जो एक्सीडेंट की वजह बन रहा है। चालान के साथ समझाइश भी दी जा रही है।
पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को समझाइस दे रही है, कार्रवाई से बचना चाहते हैं तो घर से बाहर निकलते समय हेलमेट जरूर पहनें और वाहन के दस्तावेज साथ में रखें।
बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल
पुलिस पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा।
ऑफिस और पार्किंग में भी नहीं मिलेगी एंट्री
स्कूली- कॉलेज के पास होगी निगरानी देखने को मिलेगी चालानी कार्रवाई निरंतर जारी
पुलिस यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई कर रही है। कॉरिडोर में वाहन चलाने वालों, बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, बिना सीट बेल्ट लगाए कार चलाने वालों के चालन काटे जा रहे हैं। भेल क्षेत्र में रोजाना चालान बनाए जा रहे हैं। वाहन चालकों को समझाइश भी दी जा रही है। सुनील शर्मा, डीएसपी ट्रैफिक
राजधानी में लोग शहर से बाहर जाने पर ही हेलमेट का उपयोग करते हैं। शहर में 100 में से 80 लोग बिना हेलमेट के वाहन चलाते हैं। भेल क्षेत्र में नियमित चैकिंग नहीं होने से दो पहिया वाहन चालक हेलमेट नहीं लगाते हैं। कुछ लोग हेलमेट लिए होने के बाद भी गाड़ी में लटकाकर चलते हैं। पुलिस को देखने के बाद ही लगाते हैं। चैकिंग का असर नजर आ रहा है।