scriptcheap clothes due to government discount | सबसे सस्ते कपड़े, छूट का मिल रहा फायदा | Patrika News

सबसे सस्ते कपड़े, छूट का मिल रहा फायदा

locationभोपालPublished: Dec 29, 2021 03:58:49 pm

Submitted by:

deepak deewan

बहुत सस्ते कपड़े मिल रहे हैं

bazar.png
भोपाल. यदि आप कपड़े खरीदना चाहते हैं तो ये काम तुरंत कर लें. अभी सबसे सस्ते कपड़े मिल रहे हैं. कुछ ही दिनों में ये कपड़े खासे महंगे हो जाएंगे. अभी कपड़ों पर सरकारी टैक्स कम है और इस छूट का आपको भी फायदा मिल सकता है. कुछ दिनों बाद जीएसटी में वृद्धि हो जाएगी जिससे यही कपड़े महंगे हो जाएंगे. हालांकि व्यापारी कपड़ों पर जीएसटी वृद्धि का विरोध कर रहे हैं.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.