सोयाबीन से बन रहीं सिल्क जैसी सस्ती साड़ियां, कम कीमत ने बढ़ाया आकर्षण
भोपालPublished: Dec 11, 2022 09:42:54 am
परी बाजार हेरिटेज फेस्टिवल में फैशन शो, सूरमा के बतोले के साथ कविता पाठ
सोयाबीन के धागे से साडिय़ां की तैयार, 8 मॉडल्स ने बेगम्स ऑफ भोपाल के कलेक्शन को किया पेश
भोपाल. सोयाबीन से सिल्क जैसी साड़ियां बन रहीं हैं. परी बाजार हेरिटेज फेस्टिवल में फैशन शो में यह बात सामने आई. खास बात यह है कि कम कीमत के कारण इनका आकर्षण लगातार बढ़ रहा है.