पुलिस कर रही है तलाश
ऑनलाइन सर्च के दौरान संबंधित वेबसाइट की नकली साइट बनाने वाले आरोपियों ने राजेंद्र प्रसाद से संपर्क कर लिया। ऑनलाइन आयुर्वेदिक दवाई सप्लाई करने के नाम पर अलग-अलग बैंक खातों में लगभग 75000 की राशि जमा करवा ली गई। बाद में आरोपियों ने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया जिसके चलते डॉ. राजेंद्र प्रसाद एक महीने से परेशान हो रहे थे। पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर मामले की प्रारंभिक जांच करने पर तथ्य सही पाए। अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस तलाश कर रही है।
MUST READ: अचानक 10 रुपए बढ़े खाने वाले तेल के दाम, शक्कर भी हुई महंगी, जानिए कितनी
खाते में पैसा जमा करवाकर फरार
साइबर धोखाधड़ी का एक अन्य मामला पीपल चौराहा करोद निवासी रजत जैन ने दर्ज कराया। एसीपी अक्षय चौधरी ने बताया कि रजत जैन की दुकान करोद में है। अज्ञात युवक मौके पर पहुंचकर बैंक खाते में रुपए ट्रांसफर करने को कहा। इसके बदले युवक ने रुपए लौटाने के लिए चेक दिखाकर धोखा देने का प्रयास किया। जब ऑनलाइन 10,000 जमा होने की पुष्टि हुई तो युवक चेक में साइन करने का नाटक किया। दुकानदार के ग्राहकों में व्यस्त होते युवक मौके से फरार हो गया।