भोपालPublished: Nov 22, 2022 07:47:45 am
deepak deewan
बैंक ऐप की फर्जी लिंक भेजकर व्यवसायी के खाते से 2.37 लाख रुपए उड़ाए, साइबर सेल ने नालंदा से दो आरोपियों को दबोचा
भोपाल. सावधान! अब राष्ट्रीयकृत बैंकों के आधिकारिक एप के नाम से भी ठगी होने लगी है. दरअसल साइबर बदमाश डार्कवेब के जरिये बैंकों के फर्जी एप की लिंक खरीद लेते हैं जोकि बैंकों के वास्तविक एप की तरह ही दिखते हैं, जिससे लोग इनके झांसे में आ जाते हैं। ऐसे ही एक मामले में एसबीआइ द्वारा संचालित मोबाइल ऐप योनो की फर्जी लिंक और इसी की तरह दिखने वाले ऐप से भोपाल के एक व्यवसायी के खाते से 2.37 लाख रुपए उड़ाने वाले दो साइबर ठगों को राज्य साइबर सेल की टीम ने बिहार के नालंदा जिले से दबोचा है।