scriptCheetahs will not go to Gandisagar Sanctuary from Kuno National Park | रास नहीं आ रहा कूनो का मौसम, गांधीसागर अभयारण्य जाएंगे अफ्रीका के चीते | Patrika News

रास नहीं आ रहा कूनो का मौसम, गांधीसागर अभयारण्य जाएंगे अफ्रीका के चीते

locationभोपालPublished: Aug 07, 2023 08:55:08 am

Submitted by:

deepak deewan

कूनो नेशनल पार्क से चीतों की शिफ्टिंग को लेकर नई खबर सामने आई है। केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव व राज्य के वनमंत्री विजय शाह के विरोधाभासी बयान के बाद अब ये भी साफ हो गया है कि कूनो नेशनल पार्क से चीते और कहीं शिफ्ट नहीं किए जाएंगे।

cheetah7aug.png
रास नहीं आ रहा कूनो का मौसम

भोपाल। कूनो नेशनल पार्क से चीतों की शिफ्टिंग को लेकर नई खबर सामने आई है। केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव व राज्य के वनमंत्री विजय शाह के विरोधाभासी बयान के बाद अब ये भी साफ हो गया है कि कूनो नेशनल पार्क से चीते और कहीं शिफ्ट नहीं किए जाएंगे। हालांकि चीतों को यहां का मौसम रास नहीं आ रहा है लेकिन उन्हें यहां से हटाया नहीं जाएगा। इधर अफ्रीका से आ रहे नए चीतों को गांधीसागर अभयारण्य भेजा जाएगा। अनुबंध के अनुसार दिसंबर तक कुछ नए चीते यहां लाए जाने हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.