चंद मिनटों में भोपाल से सीधे भोजपुर पहुंचा देगी 6 किमी लंबी ये रोड
भोपालPublished: Aug 17, 2023 02:38:34 pm
चंद मिनटों में सीधे भोजपुर पहुंचा देगी 6 किमी लंबी ये रोड


विशाल शिवलिंग के लिए विख्यात भोजपुर का सफर अब और आसान
भोपाल. विशाल शिवलिंग के लिए विख्यात भोजपुर का सफर अब और आसान हो जाएगा। जल्द ही 11 मील से बंगरसिया फोर लेन रोड बनेगी, जिससे भोपाल से चंद मिनटों में भोजपुर पहुंच सकेंगे। यह एफडीआर तकनीक से बनने वाली भोपाल की पहली सड़क होगी। इससे दर्जनों नयी कॉलोनियों को भी लाभ होगा।