scriptChiklod road will make the journey from Bhopal to Bhojpur easier | चंद मिनटों में भोपाल से सीधे भोजपुर पहुंचा देगी 6 किमी लंबी ये रोड | Patrika News

चंद मिनटों में भोपाल से सीधे भोजपुर पहुंचा देगी 6 किमी लंबी ये रोड

locationभोपालPublished: Aug 17, 2023 02:38:34 pm

Submitted by:

deepak deewan

चंद मिनटों में सीधे भोजपुर पहुंचा देगी 6 किमी लंबी ये रोड

bhojpur2.png
विशाल शिवलिंग के लिए विख्यात भोजपुर का सफर अब और आसान
भोपाल. विशाल शिवलिंग के लिए विख्यात भोजपुर का सफर अब और आसान हो जाएगा। जल्द ही 11 मील से बंगरसिया फोर लेन रोड बनेगी, जिससे भोपाल से चंद मिनटों में भोजपुर पहुंच सकेंगे। यह एफडीआर तकनीक से बनने वाली भोपाल की पहली सड़क होगी। इससे दर्जनों नयी कॉलोनियों को भी लाभ होगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.