scriptChildren's Commission is preparing a policy to save children from phon | बच्चों को फोन की लत से बचाने के लिए बाल आयोग तैयार करवा रहा पॉलिसी | Patrika News

बच्चों को फोन की लत से बचाने के लिए बाल आयोग तैयार करवा रहा पॉलिसी

locationभोपालPublished: Jul 13, 2023 07:13:45 pm

- बच्चों के साथ परिजनों की भी एक्सपर्ट करेंगे काउंसलिंग

 

child_phone_habbit.jpg

भोपाल@ बच्चों में फोन की लत का होना स्वाभाविक है। और इसके लिए काफी हद तक परिजन भी जिम्मेदार है। क्योंकि जब बच्चा रोता है तो उसे चुप करवाने के लिए परिजन फोन में गेम चलाकर उसे दे देते हैं। लेकिन उसे चुप कराने की ये आदत कब बच्चों की लत बन जाती है इसका अहसास परिजनों को भी नहीं होता है। दरअसल कोरोनाकाल के ऐसे मामलों में वृद्धी हुई है। और हैरानी की बात ये है कि जब बाद में परिजन बच्चों के ज्यादा फोन इस्तेमाल पर पाबंदी लगाते हैं तो बच्चे आत्महत्या जैसे आत्मघाती कदम तक उठाने को तैयार हो जाते हैं। ऐसे बढ़ते मामलों को लेकर बाल आयोग ने चिंता प्रकट करते हुए एक पॉलिसी बनाने का निर्णय लिया है। जिसको लेकर एक्सपर्ट से लगातार मंथन चल रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.