scriptChildren will be rescued within 1.5 km range of stations | 9 बड़े रेलवे स्टेशनों पर किया जाएगा 'बच्चों' का रेस्क्यू, भेजे जाएंगे नशा मुक्ति केंद्र | Patrika News

9 बड़े रेलवे स्टेशनों पर किया जाएगा 'बच्चों' का रेस्क्यू, भेजे जाएंगे नशा मुक्ति केंद्र

locationभोपालPublished: Jun 08, 2023 12:33:01 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

-स्टेशनों के डेढ़ किमी की रेंज में बच्चों को किया जाएगा रेस्क्यू
-...ताकि बेसहारा न रहें, गलत राह पर न जाएं बच्च

gettyimages-908333684-170667a.jpg
Children rescued

भोपाल। प्रदेश की सड़कों पर बेसहारा बच्चों को रेस्क्यू करने का बड़ा अभियान शुरू हो गया है। जो विशेष रूप से 30 जून तक चलाया जाएगा। इसमें प्रदेश के नौ बड़े रेलवे स्टेशनों को चिह्नित किया गया है। जहां विशेष रूप से अभियान चलाकर बच्चों को रेस्क्यू किया जाएगा। इसका दायरा लगभग डेढ़ किमी रहेगा। इसके साथ ही इनके गिरोह तक भी पहुंचने की कोशिश की जाएगी। इसे लेकर संबंधित विभागों के साथ बाल आयोग की टीम ने बैठक लेकर तैयारी की है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.