भोपाल

च्वॉइस फिलिंग और सीट लॉकिंग शुरू

निजी और सरकारी मेडिकल कॉलेजों की पीजी काउंसिलिंग शुरू

भोपालJan 14, 2022 / 12:52 pm

Pushpam Kumar

च्वॉइस फिलिंग और सीट लॉकिंग शुरू

भोपाल. प्रदेश में निजी और सरकारी मेडिकल कॉलेजों की पीजी सीटों पर दाखिले के लिए काउंसिलिंग शुरू हो गई है। बुधवार को फाइनल सीट चार्ट लागू होने के बाद अभ्यर्थियों के लिए च्वॉइस फिलिंग शुरू हो गई। अभ्यर्थी अपनी पसंद के अनुसार सीट लॉक करेंगे।
विभाग की ओर से जारी सीट चार्ट पर आई आपत्ति के बाद फाइनल सीट चार्ट में सरकारी कॉलेज में दो पीजी सीटों का इजाफा किया गया है। अब प्रदेश के 13 सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेज 673 के मुकाबले 675 पीजी सीटों पर दाखिला ले सकेंगे। इनमें प्रदेश के 6 सरकारी कॉलेज में ओपन कैटेगरी की 286 सीट और विकलांग कोटे की 15 सीटों सहित कुल 301 सीटों पर दाखिले होंगे। वहीं, सात निजी मेडिकल कॉलेजों में 355 ओपन सीटों सहित कुल 375 सीटों को काउंसिलिंग में शामिल किया गया है। ग्वालियर मेेडिकल कॉलेज में दो सीटों का इजाफा हुआ है।
एक सप्ताह बाद होगा अलॉटमेंट: च्वॉइस फिलिंग पूरा होने के बाद 19 फरवरी को सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी होगी। अभ्यर्थियों को अलॉट सीटों पर दाखिला लेना होगा। वहीं, जो छात्र दाखिला नहीं लेना चाहते, वे अपनी सीट छोड़ अगले राउंड में शामिल हो सकते हैं। छात्रों का कहना है कि अगर उन्हें मनचाहा कॉलेज मिल गया तो ठीक है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे अगले राउंड में शामिल हो जाएंगे। हालांकि ज्यादातर को उम्मीद है कि उन्हें इसकी जरूरत नहीं होगी।
प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेज
इंदौर 82
सागर 12
भोपाल 55
ग्वालियर 55
जबलपुर 57
रीवा 25
निजी मेडिकल कॉलेज
पीपुल्स कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस 42
चिरायु मेडिकल कॉलेज 35
एलएनएमसी 43
आरडी आर्डी 61
अरविंदो मेडिकल कॉलेज 81
इंडेक्स मेडिकल कॉलेज 68
अमलतास मेडिकल कॉलेज 25

Home / Bhopal / च्वॉइस फिलिंग और सीट लॉकिंग शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.