scriptCities of mp drenched in early morning rain | changed weather- मप्र के कई जिलों में हुई अचानक बारिश, देखें वीडियो | Patrika News

changed weather- मप्र के कई जिलों में हुई अचानक बारिश, देखें वीडियो

locationभोपालPublished: Mar 17, 2023 02:52:29 pm

- सुबह सुबह बारिश से सराबोर हुए शहर
- मंडी परिसर में खुले में पड़ा धान गिला हो गया
- रतलाम,उज्जैन व देवास सहित कई जगहों का बदला मौसम,हुई बारिश

rain.jpg

भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार बदल रहे मौसम के बीच शुक्रवार को अचानक ही प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। वहीं इस बारिश के दौरान न केवल पानी गिरा बल्कि कुछ जगहों पर ओले भी गिरे। ऐसे में रतलाम में जहां दोबारा दोपहर 11:30 बजे से बारिश शुरु हो गई, वहीं इससे पहले सुबह के समय उज्जैन, देवास सहित रतलाम में कई जगहों पर बारिश हुई। ऐसे में अब सूबे के विभिन्न जिलों में किसानों को अपनी फसल की चिंता सतानी शुरु हो गई है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.