scriptCitizens will be able to get information about the air quality | शहर में शुरू हुआ तीसरा 'एयर क्वालिटी मानिटरिंग सिस्टम', अब आसानी से मिल सकेगी पाल्यूशन लेवल की जानकारी | Patrika News

शहर में शुरू हुआ तीसरा 'एयर क्वालिटी मानिटरिंग सिस्टम', अब आसानी से मिल सकेगी पाल्यूशन लेवल की जानकारी

locationभोपालPublished: Feb 23, 2023 01:17:01 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

-तीसरा लाइव एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम शुरू

air-quality-1600x1000.jpg
air quality

भोपाल। अब पुराने शहर की हवा की गुणवत्ता का स्तर भी लोगों तक पहुंच सकेगा। कलेक्ट्रेट में राजधानी का तीसरा लाइव ऑटोमेटिक कंटिन्यूअस एंबिएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन शुरू हो चुका है। ये सिस्टम कलेक्टर ऑफिस के आसपास कोहफिजा, ईदगाह हिल्स, रायल मार्केट तक का एरिया कवर करेगा। एक सप्ताह से ये एमपीपीसीबी की वेबसाइट पर रीडिंग दिखा रहा है। यहां प्रदूषण की स्थिति मॉडरेट केटेगरी में है। इससे पहले यह सिस्टम पर्यावरण परिसर और टीटी नगर में ही लगे हुए थे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.