नवाबों की विरासत और संस्कृति को सहेजे इस शहर में यदि आप घूमने के इरादे से आएं तो भोपाल के बड़ा तालाब या अपर लेक जरूर जाएं. यह मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की यह सबसे प्रसिद्ध जगह है.
यह विशाल झील अधिकांश पुराने शहर को कवर किए हुए है. यहां वाटर स्पोटर्स की गतिविधियां भी खूब होती है, जिसका दर्शक भरपूर आनंद उठाते हैं. यहां झील के ऊपरी हिस्से में बहुत ही सुंदर पुल का निर्माण किया गया है.
244 किमी लंबे एक्सप्रेस वे से कनेक्ट होंगे 6 राज्य लेकिन 7 बूथों पर चुकाना होगा टोल टेक्स

पैडल बोट सहित कई तरह की बोट जैसे - क्रूज बोट, पर्सनल मोटर बोट यहां मौजूद- यहां बोटिंग का लुत्फ भी उठाया जा सकता है. बोटिंग के लिए 80 रुपये से लेकर 250 रुपये तक की सुविधा उपलब्ध है. इसके लिए पैडल बोट सहित कई तरह की बोट जैसे - क्रूज बोट, पर्सनल मोटर बोट यहां मौजूद हैं.
बड़ा तालाब के नजदीक ही वन विहार है- बड़ा तालाब के नजदीक ही वन विहार है जोकि मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा चिड़िया घर है. वनविहार अपने नाम के अनुरूप घना और खूबसूरत जंगल है जोकि वन्य प्राणियों से भरा हुआ है. इसका एक छोर का पूरा हिस्सा पहाड़ों से घिरा है. करीब पांच किलोमीटर क्षेत्र में फैले वनविहार में तेंदुआ, सांभर, हाईना, बाघ, चीता, हाथी, भालू, कृष्ण मृग, शेर, हिरण, सेही आदि वन्य प्राणी मिलते हैं.जंगली जानवरों में यहां हिमालयी भालू, चीतल, नीलगाय, लंगूर, लाल मुंह बंदर, खरगोश के साथ ही कई तरह के पक्षी भी दिखते हैं.