scriptदावा- 10 मिनट से ज्यादा इंतजार नहीं, हकीकत-30 मिनट से पहले आती नहीं | Claim - Do not wait more than 10 minutes, Reality - does not come befo | Patrika News

दावा- 10 मिनट से ज्यादा इंतजार नहीं, हकीकत-30 मिनट से पहले आती नहीं

locationभोपालPublished: Apr 10, 2018 08:33:09 am

Submitted by:

Pushpam Kumar

बस में फ्रिक्वेंसी ही नहीं, कैसे समय पर घर पहुंचे यात्री

bus
भोपाल. राजधानी में माय बस संचालन शुरू होने के सात साल बाद भी सही फ्रिक्वेंसी पर नहीं आ पाई है। संचालन कंपनी भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड ने शुरुआत में दावा किया था कि बस स्टॉप पर यात्रियों को बस के लिए 10 मिनट से ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। अभी अमुमन यात्रियों को30-40 मिनट तक तो इंतजार करना ही पड़ता है।

इस फ्रिक्वेंसी को हम बैरागढ़ चिचली निवासी अमिता वाजपेयी के उदाहरण से समझ सकते हैं। सोमवार दोपहर वे सात नंबर बस स्टॉप पर पूरे 45 मिनट तक बस का इंतजार करती रहीं। एसआर-8 रूट की बस आई तो उसमें बैठकर वे रवाना हुईं। बस स्टॉप पर बैठे तमाम यात्रियों का कहना था कि बस के लिए 30-40 मिनट तो इंतजार करना ही पड़ता है। आपकी किस्मत अच्छी है कि आप स्टॉपर आए और बस मिल जाए तो अलग बात है।
कंपनी के आंकड़े भी जता रहे सही नहीं है फ्रिक्वेंसी

कुल 16 रूट्स पर रोजाना औसतन 185 बसें चल रही हैं। बस का एक फेरा दो से ढाई घंटे में पूरा हो रहा है। एेसे में बस अधिकतम दो फेरे ही लगा रही हैं। यानी किसी रूट पर यदि 6 बसें हैं तो दो फेरे में 12 बार ही आवाजाही कर रही है। यदि बस सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक लगातार सर्विस देती है तो फ्रिक्वेंसी कई बार 50 मिनट तक पहुंच जाती है। यानी 50 मिनट तक बस का इंतजार करना पड़ता है।
फ्रिक्वेंसी लगातार बेहतर हो रही है। कई रूट्स पर 10 मिनट की फ्रिक्वेंसी है। कई रूट पर ट्रैफिक कम है और वहां बस की संख्या कम है तो कुछ समय लग सकता है। फिर भी फ्रिक्वेंसी चार्ज को दिखवा लेंगे।
– चंद्रमौलि शुक्ला, सीईओ, बीसीएलएल

इन रूट्स पर सबसे अधिक इंतजार

फंदा से कजलीखेड़ा एसआर6, फंदा से बैरागढ़ चिचली एसआर 1ए, चिरायु से मंडीदीप टीआर 4, टीआर 4ए-बी, 303 रंगमहल से अयोध्या, 304 नादरा से रातीबड़, कटारा से नेहरू नगर एसआर टू।
किस रूट पर कितनी बसें

ऑपरेटर- केपिटल कंपनी

– 6 बसें एसआर 1 पर – फंदा से कजलीखड़ा

– 4 बसें एसआर 1ए पर – फंदा से बैरागढ़ चिचली

ऑपरेटर- एपी कंपनी
– 14 बसें हैं एसआर 2 पर- कटारा हिल्स से नेहरू नगर

– २० बसें हैं एसआर ४ पर- करोद से बैरागढ़ चिचली

– १० बसें हैं रूट ३०९ पर- इस्लाम नगर से अर्चना होम्स
ऑपरेटर- एसडी कंपनी

– 20 बसें हैं एसआर 5 रूट पर- चिरायु हॉस्पिटल से अवधपुरी

– 23 बसें हैं एसआर 6 रूट पर- कोच फैक्ट्री से बैरागढ़ चिचली

– 20 बसें हंै टीआर 1 रूट पर- चिरायु से आकृति ईको सिटी
– 4एसी बसें हैं टीआर4 रूट पर- चिरायु से मंडीदीप एचईजी

– 3 बसें हंै टीआर 4 ए रूट पर- चिरायु से बंगरसिया

– 20 बसें हैं टीआर 4बी रूट पर- वद्र्धमान से गांधीनगर
– 7बसें हैं रूट 303 पर- रंगमहल से अयोध्या नगर जेके रोड होते हुए

– 10 बसें हैं रूट 304 पर- नादरा से रातीबड़

– 11 बसें हैं रूट 306 पर- हलालपुर से एम्स
– 9 बसें हैं रूट 307 पर- कोकता से हबीबगंज

– 9 बसें हंै रूट 311 पर- एलएनसीटी से नारियलखेड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो