बंद पड़े फीवर क्लीनिक फिर खुलेंगे, कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग में हलचल
भोपालPublished: Apr 06, 2023 08:48:24 pm
सावधान - फिर बढ़ रहा कोरोना, भोपाल में कुल एक्टिव मरीज 90
भोपाल. कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग हलचल में आ गया है। अभी तक जेपी अस्पताल व बैरागढ़ सिविल अस्पताल में फीवर क्लीनिक सुचारू रूप से चल रहे हैं। मगर अब विभाग ने कोरोना के पीक केद दौरान शुरू किए क्लीनिक की व्यव्साथा भी सुधारने के लिए सभी संस्थानों को आदेश दिया है। जिसके बाद जल्द ही स्वास्थ्य केंद्र, आयुर्वेडिक कॉलेज समेत अन्य स्वास्थ्य संस्थान में बने फीवर क्लीनिक एक बार फिर लोगों के लिए खोल दिए जाएंगे। शहर में एक सप्ताह पहले तक शहर मे इक्का दुक्का मरीज मिल रहे थे, वहीं अब एक-एक दर्जन मामले सामने आने से विभाग ने यह फैसला किया है। शहर में गुरूवार को 12 नए मामले आए। जिसके साथ भोपाल में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 90 हो गई है। प्रदेश की बात करें तो 26 नए मरीजों के साथ कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 164 हो गई हैं।