scriptकपड़ा, किराना व्यापारियों के नाप-तौल उपकरण जब्त | Cloth, grocery traders gauge-weight equipment seized | Patrika News

कपड़ा, किराना व्यापारियों के नाप-तौल उपकरण जब्त

locationभोपालPublished: Nov 03, 2015 09:24:00 am

नापतौल विभाग ने जिला मुख्यालय पर कई जगह  छापामार कार्रवाई ।

अशोकनगर। नापतौल विभाग द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर कार्रवाईकरते हुए छह जगहों पर कार्रवाईकर नापतौल के उपकरणों की जांच की गई।इनमें चार कपड़ा व्यापारी, एक किराना व डेयरी संचालक शामिल हैं।उपकरणों पर सील न होने के सील लगाने की हिदायत दी गई, वहीं कपड़ा व्यापारियों के मीटर जप्त किए। साथ ही खाद्य एवं औषधि निरीक्षण विभाग ने एक किराना दुकान से किशमिश का सेंपल लिया।


नापतौल अधिकारी आरके ढोके ने बताया कि विजय क्लाथ स्टोर्स, रतन कटपीस, गट्टू लाल राजीव कुमार, नंदन कलेक्शन पर कपड़े की माप करने वाले मीटरों की जांच की गई। इनमें सील न पाए जाने पर मीटर जब्त किए गए।


रूपचंद मयंक कुमार किराना व्यापारी के यहां इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर सील नहीं पाई गई एवं व्यापारी द्वारा पत्थर के बांटों का उपयोग किया जा रहा था। पत्थर के बांट फिंकवाकर कांटे में सील लगवाने की हिदायत दी। सुरभि डेयरी पर भी नाप उपकरणों में सील नहीं पाई गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश गुप्ता ने बताया कि त्रिलोक किराना पर किशमिश का सैंपल लिया गया है। व्यापारी द्वारा खुले किशमिश बेचे जा रहे थे। सैंपल को जांच के लिए भोपाल भेजा गया है।

खानापूर्ति तक सिमटी खाद्य कार्रवाई


खाद्य एवं औषधि निरीक्षण विभाग की कार्रवाईकेवल खानापूर्ति तक की सिमटकर रह गई है। पूर्णिमा के मौके पर मावे की बड़ी मात्रा में बिक्री होने के बावजूद मावे व मिठाइयों की सैंपलिंग नहीं की गई। केवल पर्व के एक दिन पहले तीन दुकानों पर कार्रवाई कर इतिश्री कर ली गई। इसके बाद भी खाद्य पदार्थो की सेंपलिंग नहीं की जा रही है, जबकि दीपावली का त्योहार नजदीक आ आ रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो