scriptजनता को रिझाने सीएम ने की 12 हजार करोड घोषणाएं | CM announces 12 thousand crores of announcements | Patrika News

जनता को रिझाने सीएम ने की 12 हजार करोड घोषणाएं

locationभोपालPublished: Oct 10, 2018 05:08:18 pm

Submitted by:

harish divekar

आचार संहिता से ठीक पहले सामने आई मुख्यमंत्री की चुनावी बैचेनी

cm shivraj

supreme court’s big decision in CM shivraj’s Dumpar scam

प्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता को रिझाने के लिए मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लगभग 12 हजार करोड की घोषणाएं की, इनमें अधिकांशत: उन वर्गों का ध्यान रखा गया जो किसी न किसी कारण से सरकार से नाराज हैं। इन्हें साधने के लिए मुख्यमंत्री की यह चुनावी बैचेनी थी जो कि आचार संहिता से ठीक पहले सामने आई।
दरअसल, चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जाती है।ऐसे में जिसके तहत नई योजना की घोषणा नहीं की जा सकती है। शिलान्‍यास व उद़घाटन के कार्यों पर रोक लग जाती है। हालांकि कुछ मामलों में चुनाव आयोग की अनुमति से ऐसा हो सकता है। इसी के चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने मास्टरस्ट्रोल खेला और आचार संहिता के एक महीने पहले सरकार ने विकास कार्यों को लेकर ताबड़तोड़ भूमिपूजन और शिलान्यासों पर बड़ा बजट खर्च करने का एलान कर डाला।
हैरानी की बात ये है कि ये आंकड़ा सरकार के 2018-19 के पहले अनुपूरक बजट 11 हजार 190 करोड़ से भी कहीं ज्यादा है। शिवराज की तबाड़तोड़ घोषणाओं के बाद सियासी पारा चरम पर पहुंच गया है ।कांग्रेस ने सरकार के विकास कार्यों के किए गए भूमिजपून को लेकर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने आचार संहिता के पहले और आचार संहिता लागू होने के बाद बैक डेट में करोड़ों के कामों को दी गई मंजूरी पर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।
शिवराज ने ये दी सौगातें
– सीधी को मिनी स्मार्ट-सिटी बनाने के लिए 600 करोड़.
– चुरहट में आईटीआई खोलने की घोषणा और 23.16 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास
– खरगोन को 745 करोड़ की बिंजलवाड़ा उद्वहन सिंचाई योजना की सौगात
– बैतूल के घोड़ाडोंगरी में 37 करोड़ की लागत से बने 15 किमी लंबे घोड़ाडोंगरी-बरेठा मार्ग और 65.13 लाख की लागत से थाना बीजा देही का लोकार्पण
– मुलताई में 285.28 करोड़ की सिंचाई योजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो