scriptवर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में शामिल होने दावोस पहुंचे कमलनाथ, इन खास मुद्दों पर होगी चर्चा | cm kamalnath reached in world economic forum at davos 2019 | Patrika News

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में शामिल होने दावोस पहुंचे कमलनाथ, इन खास मुद्दों पर होगी चर्चा

locationभोपालPublished: Jan 20, 2019 12:47:13 pm

Submitted by:

Faiz

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में शामिल होने दावोस पहुंचे कमलनाथ, इन खास मुद्दों पर होगी चर्चा

cm kamalnath in davos summit

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में शामिल होने दावोस पहुंचे कमलनाथ, इन खास मुद्दों पर होगी चर्चा

भोपालः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ सीएम बनने के बाद पहली बार स्विटजरलैंड के दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं। सीएम इस कार्यक्रम विशेष आमंत्रण पर पहुंचे हैं। 49वीं बार होने वाला सालाना कार्यक्रम इस बार 22 से 25 जनवरी तक चलेगा। यहां कमलनाथ सीएम होने के साथ साथ एक बिजनसमेन के रूम में भी शिरकत की है।

cm kamalnath in <a  href=
davos summit” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/01/20/nath_4006370-m.png”>

भविष्य के सुधारों पर होगी चर्चा

आपको बता दें कि, आयोजन के अध्यक्ष बार्ज ब्रेंडे ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को विशेष रूप से स्विटजरलैंड के दावोस क्लारेस्टर्स में होने वाली वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए बुलाया है। इस बैठक के दौरान सीएम कमलनाथ प्रतिभागियों को मध्य प्रदेश में होने वाले सुधारों और भविष्य में मिलने वाले लाभ के साथ सरकार के दृष्टिकोण से भी रुबरू कराएंगे।

 

cm kamalnath in davos summit

सीएम के रूप में पहली बार शिरकत करेंगे कमलनात

आपको बता दें कि, बीते शुक्रवार को प्रदेश की आईएएस लॉबी को संबोधित करने के फौरन बाद मुख्यमंत्री राजधानी भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। यहां दिल्ली विमानतल से वह दावोस में हो रहे विश्व आर्थिक सम्मेलन में शामिल होने के लिए अल सुबह साढ़े तीन बजे की फ्लाइट से स्विटजरलैंड के लिए निकल गए थे।बता दें कि, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर कमलनाथ इस सम्मेलन में पहली बार शामिल हो रहे हैं, हालांकि, एक व्यापारी के तौर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए वो पिछले 17 सालों से लगातार इस सम्मेलन में शामिल होते आ रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो