scriptसीएम बोले, माफिया को प्रदेश में पनपने नहीं देंगे, विदेशी मदद से चलने वाले एनजीओ की भी जांच होगी | CM said, will not allow mafia to flourish in the state | Patrika News

सीएम बोले, माफिया को प्रदेश में पनपने नहीं देंगे, विदेशी मदद से चलने वाले एनजीओ की भी जांच होगी

locationभोपालPublished: Nov 30, 2021 01:09:05 am

कलेक्टर, कमिश्नर कांफ्रेंस

स्वच्छता सर्वेक्षण लगातार 5वीं बार इंदौर टॉप में आने पर ठेठ इंदौरी अंदाज में सीएम ने दी बधाई

स्वच्छता सर्वेक्षण लगातार 5वीं बार इंदौर टॉप में आने पर ठेठ इंदौरी अंदाज में सीएम ने दी बधाई

भोपाल। राज्य में विदेशी मदद से चल रहे एनजीओ अब सरकार के रडार पर हैं। इनके काम-काज पर निगरानी रखी जाएगी। ये जांच के दायरे में होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कलेक्टर कमिश्नर कांफ्रेंस के दौरान अफसरों को निर्देश दिए कि फॉरेन फंडिग से चलने वाले एनजीओ को चिंहित किया जाए। यह भी देखा जाए कि ये विदेशी मदद से मिली राशि का क्या उपयोग कर रहे हैं। सरकार को इसकी जानकारी होना जरूरी है।
साथ ही उन्होंने कहा कि वैमनस्यता फैलाने और समाज को तोडऩे का काम करने वाले, धर्मांतरण करने वाले एनजीओ को मध्यप्रदेश में जगह नहीं है, उन्हें हम यहां रहने नहीं देंगे। समाज को तोडऩे में कई एनजीओ का भी हाथ है, उनकी सूची तैयार होनी चाहिए। जो भी लोग इनसे जुड़े हैं उनकी भी जानकारी होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में माफिया को रहने नहीं दिया जाएगा। उन्हें प्रदेश छोडऩा ही होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो