scriptसीएम शिवराज ने लोगों से की अपील, घर में ही रहकर मनाएं रामनवमी ,देखें वीडियो | CM Shivraj appeals to people, celebrate Ram Navami by staying at home | Patrika News

सीएम शिवराज ने लोगों से की अपील, घर में ही रहकर मनाएं रामनवमी ,देखें वीडियो

locationभोपालPublished: Apr 02, 2020 11:47:29 am

Submitted by:

Amit Mishra

सीएम शिवराज ने कहा कि राम हमारे अस्तित्व है, आराध्य हैं, प्राण हैं , इस लिए घर पर ही राम की उपासना करें।

cm_shivraj.jpg

सीएम शिवराज ने लोगों से की अपील, घर में ही रहकर मनाएं रामनवमी

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश वासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी। प्रदेश वासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए सीएम शिवराज ने लोगों से घर में ही रामनवमी मनाने की बात कही। सीएम शिवराज ने कहा कि राम हमारे अस्तित्व है, आराध्य हैं, प्राण हैं , इस लिए घर पर ही राम की उपासना करें।भगवान राम से प्रार्थना करें कि कोरोना वायरस को जड़ से समाप्त कर दें।

कोरोना के कारण घर में मनेगी रामनवमी
कोरोना वायरय के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉक डाउन लागू है जिस कारण लोगों ने इस बार नवरात्रि का त्यौहार भी घर मेें ही मनाया साथ ही आज यानि 2 अप्रैल को रामनवमी का त्यौहार भी लोग घर में ही रहकर बनाएगें।

हर बार धूमधाम से मनाते थे त्यौहार
राजधानी भोपाल में रामनवमी पर जगह जगह बडे आयोजन के साथ राम नवमी का त्यौहार लोग मनाते थे, मंदिरों में विशेष रूप से पूजा पाठ किया जाता था साथ ही भंडारे आदि का भी कार्यक्रम किया जाता था, लेकिन इस बार कोरोना के संक्रमण के कारण ये सभी आयोजन नहीं हो पा रहें है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो