scriptCM Shivraj’s Defamation Petition cancel aginest K K Mishra | सीएम शिवराज द्वारा कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा के खिलाफ लगाया गया मान हानि का केस निरस्त | Patrika News

सीएम शिवराज द्वारा कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा के खिलाफ लगाया गया मान हानि का केस निरस्त

locationभोपालPublished: Dec 25, 2022 05:42:26 pm

- भोपाल जिला न्यायालय का फैसला। व्यापमं घोटाले के मामले में मिश्रा ने लगाए थे आरोप।

court.jpg

CM Shivraj Defamation case aginest K K Mishra: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा के खिलाफ दायर पुनरीक्षण याचिका भोपाल जिला न्यायालय (सेशन कोर्ट) ने खारिज कर दी है। सीएम शिवराज ने एक मामले में केके मिश्रा के खिलाफ मानहानि की याचिका दायर की थी। हालांकि इससे पहले भी यह याचिका कोर्ट खारिज कर चुका है। बताया जा रहा है कि सीएम की तरफ से याचिका दायर करने वाले वकीलों की टेक्निकल गलती की वजह से याचिका शनिवार को खारिज की गई।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.