scriptcm shivraj singh chauhan | आज से लाड़ली बहना के फार्म भराएंगे, सीएम हाउस से होगी सीधी निगरानी | Patrika News

आज से लाड़ली बहना के फार्म भराएंगे, सीएम हाउस से होगी सीधी निगरानी

locationभोपालPublished: Mar 24, 2023 10:37:47 pm

------------------

- सीएम ने वर्चुअल बैठक कर दिए निर्देश

------------------

ladali_bhana_yojana.jpg
भोपाल। प्रदेश में 25 मार्च से लाड़ली बहना योजना के फार्म भराना शुरू होंगे। इसकी सीधी मानीटरिंग सीएम कार्यालय से होगी। शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसकी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। शिवराज ने कहा कि सीएम कार्यालय से इसकी मानीटरिंग की जाएगी। साथ ही योजना में समस्या समाधान के लिए एक फोन नंबर हेल्पलाइन के रूप में जारी होगा, ताकि कोई भी अपनी शिकायत बता सकते।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.