दिग्गजों का अब मप्र में डेरा, टॉप नेता रहेंगे दौरे पर
भोपालPublished: Mar 24, 2023 11:04:45 pm
----
- अमित शाह आज छिंदवाड़ा में, कमलनाथ के गढ़ को भेदने कदमताल, इसके बाद राजनाथ सिंह, मोहन भागवत, पीएम मोदी सहित अन्य दिग्गजों के दौरे
-----


भोपाल। मध्यप्रदेश में शनिवार से एक सप्ताह तक अब दिग्गज नेताओं का डेरा लगेगा। शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छिंदवाड़ा दौरा है। इसके बाद केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, फिर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, पीएम नरेंद्र मोदी और अन्य केंद्रीय मंत्रियों व भाजपा पदाधिकारियों के दौरे होना है। इससे पूरा हफ्ता सियासी गतिविधियों का केंद्र रहेगा।
-------------------
अमित शाह- केंद्रीय गृह मंत्री शाह 25 मार्च को छिंदवाड़ा में रहेंगे। छिंदवाड़ा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का गढ़ है। दीर्घकालीन रणनीति के तहत छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर दौरे बढ़ा गए हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा शुक्रवार को ही छिंदवाड़ा पहुंच गए। उनके तीन दौरे बीते दिनों में छिंदवाड़ा हो चुके हैं।
--
जेपी नड्डा-
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 26 मार्च को भोपाल आएंगे। यहां पर प्रदेश भाजपा के नए भवन का भूमिपूजन करेंगे। इसके अलावा बूथ अध्यक्षों सहित दो बैठकों में शिरकत करेंगे। लालघाटी पर बूथ पर जाकर मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे। खास ये कि चुनाव के नजरिए से रणनीतिक मंथन भी होगा।
--
राजनाथ सिंह- केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 31 मार्च को भोपाल आएंगे। यहां पर आर्मी ऑफीसर्स की नेशनल मीटिंग का शुभारंभ करेंगे। दो दिन तक यहां आर्मी के अफसर जुटकर भविष्य की रणनीति पर मंथन करेंगे।
--
मोहन भागवत- आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का 31 मार्च को भोपाल आना प्रस्तावित है। यहां पर सिंधी समाज के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके अलावा संघ की अनौपचारिक बैठक भी होगी। संघ ने भोपाल सहित मध्यप्रदेश को इन दिनों प्राथमिकता पर ले रखा है। इसके तहत लगातार दौरे हुए हैं।
--
नरेंद्र मोदी- पीएम मोदी के भोपाल में दो दौरे होना है। पहला दौरा 1 अप्रैल को होगा। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कंवेंशन सेंटर में ऑर्मी ऑफीसर्स मीटिंग का समापन करेंगे। इसके बाद 24 अप्रैल को भोपाल में फिर पंचायत सशक्तिकरण के कार्यक्रम में आएंगे।
--
शिवप्रकाश सहित अन्य- भाजपा के राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिवप्रकाश के भी बीते दो महीने में करीब आधा दर्जन दौरे हो चुके हैं। अगले हफ्ते फिर उनका आना प्रस्तावित है। इसके अलावा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव का भी दौरा होना है। वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी 25-26 मार्च का दौरा है।
------------------