scriptcm shivraj singh chauhan inaugurate metro model coach, bhopal and indore metro rail project trail run | metro rail project: सितम्बर में ट्रायल, अप्रैल-मई-2024 से दौड़ने लगेगी मेट्रो | Patrika News

metro rail project: सितम्बर में ट्रायल, अप्रैल-मई-2024 से दौड़ने लगेगी मेट्रो

locationभोपालPublished: Aug 26, 2023 12:17:06 pm

Submitted by:

Manish Gite

metro rail project:- भोपाल में मेट्रो के कोच का उद्घाटन, जनता के अवलोकन के लिए स्मार्ट सिटी पार्क में किया स्थापित...।

metro11.png

मध्यप्रदेश में एक संकल्प और सपना पूरा होने जा रहा है। हमने भोपाल और इंदौर को मेट्रो सिटी बनाने का सपना देखा। आज हमने मेट्रो कोच का अनावरण किया है और सितंबर में इसका ट्रायल रन शुरू हो जाएगा। अगले साल अप्रैल-मई तक विधिवत रूप से मेट्रो रेल दौड़ने लगेगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.