scriptcm shivraj singh chauhan will give 2 big gift to 3 lacs youth of MP on 22 september distribute loans 2300 crore for self employment and job offer also | इन युवाओं को सीएम शिवराज दे रहे 2300 करोड़ रुपए, इन्हें मिलेगी नौकरी | Patrika News

इन युवाओं को सीएम शिवराज दे रहे 2300 करोड़ रुपए, इन्हें मिलेगी नौकरी

locationभोपालPublished: Sep 22, 2023 12:09:21 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

Government Schemes for Youth : मप्र के लाखों युवाओं को मप्र सरकार तोहफा देने जा रही है। दरअसल सीएम शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को प्रदेश स्तरीय रोजगार दिवस के अवसर पर तीन लाख से ज्यादा युवाओं को स्व-रोजगार से जोड़ने के लिए 2300 करोड़ रुपए से अधिक का ऋण वितरण करेंगे...

cm_shivraj_singh_chauhan_give_big_gift_to_mp_youth_job_and_self_employment.jpg

Government Schemes for Youth : मप्र के लाखों युवाओं को मप्र सरकार तोहफा देने जा रही है। दरअसल सीएम शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को प्रदेश स्तरीय रोजगार दिवस के अवसर पर तीन लाख से ज्यादा युवाओं को स्व-रोजगार से जोड़ने के लिए 2300 करोड़ रुपए से अधिक का ऋण वितरण करेंगे। इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान विभिन्न जिलों की 1708 एमएसएमई इकाइयों और 10 करोड़ से 50 करोड़ रुपए के निवेश वाली 43 इकाइयों का लोकार्पण भी करेंगे। औद्योगिक परियोजनाओं से 71 हजार से अधिक लोगों को रोजगार भी मिलेगा। सभी जिलों में भी रोजगार दिवस कार्यक्रम स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में होगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.