भोपालPublished: Aug 27, 2023 04:01:28 pm
Shailendra Sharma
भोपाल में लाडली बहना सम्मेलन के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों को दीं कई सौगातें, सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण के साथ ही 450 रुपए में गैस सिलेंडर और अक्टूबर से 1250 रुपए हर महीने देने का भी ऐलान।
भोपाल के जंबूरी मैदान में रविवार को आयोजित लाडली बहना सम्मेलन में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों के लिए सरकार का खजाना खोल दिया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना सम्मेलन के दौरान राखी के पावन त्यौहार से पहले बहनों पर जमकर प्यार बरसाया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक कर प्रदेश की सभी लाडली बहनों के खाते में 250 रुपए राखी के लिए ट्रांसफर किए। साथ ही ये भी ऐलान किया कि अक्टूबर के महीने से लाडली बहनों को हर महीने 1000 नहीं बल्कि 1250 रुपए दिए जाएंगे।