scriptcm shivraj singh chouhan, ladli bahan yojana in mp | बिना किसी सत्यापन प्रक्रिया के मिलेगा लाड़ली बहना योजना का लाभ, गांव में सुविधा नहीं हो तो घर आएगी कार | Patrika News

बिना किसी सत्यापन प्रक्रिया के मिलेगा लाड़ली बहना योजना का लाभ, गांव में सुविधा नहीं हो तो घर आएगी कार

locationभोपालPublished: Mar 19, 2023 08:30:03 pm

Submitted by:

hitesh sharma

योजना में वे बहने पात्र होंगी, जिनकी आयु 23 से 60 वर्ष के बीच हो, विवाहित हो, परिवार की आय ढाई लाख रूपए वार्षिक से कम हो और ऐसे परिवार जिनके पास 5 एकड़ से कम जमीन हो।

cm_shivraj.jpg

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, बहनों के सशक्तिकरण के लिए बनाई गई है। सशक्तिकरण में सबसे अधिक जरूरी आर्थिक सशक्तिकरण है। बहनों के पास पैसा हो, तो उनमें आत्म-विश्वास भी होता है और स्वाभिमान का भाव भी जागृत होता है। इसलिए हमने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में हर पात्र बहन के खाते में हर महीने एक हजार रूपए डालने का निर्णय लिया है। योजना में वे बहने पात्र होंगी, जिनकी आयु 23 से 60 वर्ष के बीच हो, विवाहित हो, परिवार की आय ढाई लाख रूपए वार्षिक से कम हो और ऐसे परिवार जिनके पास 5 एकड़ से कम जमीन हो। परिवार का मतलब पति, पत्नी और उनके बच्चे हैं। ऐसी पात्र बहनों के खाते में हर महीने एक हजार रूपए आएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सोशल मीडिया पर जारी संदेश में यह बात कही।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.