कोरोना का कहर : 27 जिलों में संक्रमण, 80 मौत, 152 हुए स्वस्थ
- पिछले 24 घंटे में कोई मौत नहीं
- इंदौर-भोपाल में बढ़ रहा संक्रमण
- बुरहानपुर व डिंडौरी में प्रकरण
--

jitendra [email protected]भोपाल। प्रदेश में कोरोना के कदम बढ़ते जा रहे हैं। अब तक 27 जिलों में कोरोना पहुंच चुका है। राहत वाली बात ये कि पिछले 24 घंटे में कोई मौत दर्ज नहीं की गई है। राज्य के कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बुधवार तक 1587 पॉजीटिव मरीज दर्ज किए गए हैं। इनमें इंदौर में 923 और भोपाल में 303 मरीज हैं। वहीं अब तक 80 मौतें हुई हैं, जबकि 30 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। अभी तक 152 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं। एक ओर मरीजों के स्वस्थ्य होने से सरकार ने राहत की सांस ली है, तो दूसरी ओर गंभीर मरीजों की बिगड़ती हालत चिंता का विषय बनी हुई है। वहीं संक्रमण के फैलने के बावजूद टेस्ट में आ रही दिक्कतें भी स्थिति को गंभीर बना रही है।
--
शिवराज का रिव्यु, मंत्रियों ने भी कसी कमर-
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कोरोना का रिव्यु किया। इमसें नए जिलों में संक्रमण को सख्ती से रोकने के निर्देश दिए। केंद्र की गाइडलाइन के तहत दी गई छूट से संक्रमण का खतरा न बढ़े इसके इंतजाम करने में सख्ती बरतने के लिए कहा गया। वहीं पांचों नवनियुक्त मंत्रियों ने भी कोरोना को लेकर कमर कस ली है। पांचों मंत्री अब गुरुवार से संभागों की समीक्षा शुरू करेंगे।
--
कोरोना का कहर ऐसा-
कहां- कितने पॉजीटिव
इंदौर- 923
भोपाल- 303
खरगौन- 41
उज्जैन- 41
धार- 36
खंडवा- 32
जबलपुर- 26
रायसेन- 26
होशंगाबाद- 25
बड़वानी- 24
देवास- 20
मुरैना- 16
विदिशा- 13
रतलाम- 12
मंदसौर- 08
आगर मालवा- 11
ग्वालियर- 03
शाजापुर- 06
श्योपुर- 04
छिंदवाड़ा- 04
अलीराजपुर- 03
शिवपुरी- 02
सागर- 02
बैतूल- 01
टीकमगढ़- 01
राजगढ़- 01
डिंडौरी- 01
बुरहानपुर- 91
कुल- 1552
---
कहां कितनी मौतें-
इंदौर- 52
भोपाल- 07
खरगौन- 03
धार- 01
जबलपुर- 01
उज्जैन- 07
देवास- 06
मंदसौर- 01
आगर-मालवा- 01
छिंदवाड़ा- 01
कुल- 80
----
फैक्ट फाइल-
- 31078 सेम्पल अब तक लिए गए
- 22664 की रिपोर्ट अब तक मिली
- 8414 की रिपोर्ट अभी लंबित है
- 21077 निगेटिव व रिजेक्ट सेम्पल
----
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज