अफसर ने बताए गलत तथ्य तो मुख्यमंत्री ने मंगवाई माफी
भोपालPublished: Sep 27, 2022 03:12:35 pm
वर्चुअल समीक्षा, योजनाओं के अमल में कोताही पर नाराजगी
भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को अफसरशाही पर फिर सख्त रवैया अपनाया। अलसुबह बैठक में अनूपपुर जिले के कार्यपालन यंत्री पर गलत तथ्य देने पर जमकर नाराज हुए। अफसर से बैठक के दौरान ही माफी मंगवाई। दूसरी योजनाओं में भी काम में लापरवाही पर सख्ती की। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही नहीं चलेगी।