script16 नवंबर को पहली उड़ान भरेगा सरकार का नया विमान एयरकिंग बी-250, परिवार के साथ तिरुपति जाएंगे सीएम शिवराज | CM Shivraj with Family Will Go On Tirupati In Airking B 250 aircraft | Patrika News

16 नवंबर को पहली उड़ान भरेगा सरकार का नया विमान एयरकिंग बी-250, परिवार के साथ तिरुपति जाएंगे सीएम शिवराज

locationभोपालPublished: Nov 15, 2020 03:37:25 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

– 60 करोड़ रुपए में मध्यप्रदेश सरकार ने खरीदा है एयरकिंग बी-250 विमान।
– हाई सेफ्टी तकनीक से लैस है विमान।

viman.jpg

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश सरकार के नए विमान एयरकिंग बी-250 से पहली यात्रा तिरुपति बालाजी की करेंगे। शिवराज सिंह चौहान परिवार के साथ 16 नवंबर की शाम को तिरुपति के लिए रवाना हो सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम उपचुनाव में मिली शानदार जीत के बाद अपने परिवार के साथ तिरुपति बालाजी के मंदिर में जाकर भगवान वेंकटेश की पूजा अर्चना करेंगे। पहले सीएम का कार्यक्रम 17 नवंबर को तिरुपति जाने का था लेकिन अब कार्यक्रम में कुछ बदलाव किया गया है और वो 16 नवंबर को ही देर शाम भोपाल से नए विमान से तिरुपति बालाजी की यात्रा करेंगे।

शुभ मुहूर्त का था इंतजार

बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने 60 करोड़ रुपए की कीमत से नया विमान एयरकिंग बी-250 खरीदा है। जिसमें पहली उड़ान सीएम शिवराज सिंह चौहान परिवार के साथ तिरुपति बालाजी के लिए भरेंगे। 60 करोड़ रुपए की कीमत का एयरकिंग बी-250 विमान अगस्त के महीने में भोपाल पहुंचा था और तब से स्टेट हैंगर में खड़ा हुआ था। एयरकिंग बी-250 विमान 7 सीटर विमान है और प्रदेश की सभी हवाई पट्टियों पर लैंड कर सकता है।

कमलनाथ सरकार में खरीदी, शिवराज सरकार में पहली उड़ान

तमाम खूबियों से लैस एयरकिंग बी-250 विमान की खरीदी कमलनाथ सरकार के दौरान की गई थी। कमलनाथ सरकार ने विमान को खरीदने की सारी औपचारिकताएं पूरी हुई थीं लेकिन जब तक विमान आया तब तक कमलनाथ सरकार नहीं रही। अब सीएम शिवराज सिंह चौहान इस विमान से पहली उड़ान भरेंगे।

एयरकिंग बी-250 विमान की खासियत

– एयरकिंग बी-250 विमान इस रेंज के अन्य विमानों की तुलना में बेहद की खूबसूरत और बड़ा विमान है।

– एयरकिंग बी-250 विमान मीडियम रेंज के दूसरे विमानों से ज्यादा पावरफुल माना जाता है।

– एयरकिंग बी-250 विमान का इंटीरीयर बहुत ही ज्यादा खूबसूरत बनाया गया है जो आरामदायक होता है।
– एयरकिंग बी-250 विमान में डुअल फ्लाइट मैनेजमेंट सिस्टम हैं, ये ट्रैफिक अलर्ट और टक्कर की स्थिति से आगाह कर सकता है।
– एयरकिंग बी-250 विमान ऑटोमेटिक फ्लाइट गाइडेंस सिस्टम से लैस है।

– मीडियम रेंज होने के कारण ये किसी भी जगह आसानी से उतारा जा सकता है।

ट्रेंडिंग वीडियो